बांका (चांदन): प्रखंड के कुसुमजोरी पंचायत के हरिजन बहुल गांव दहगिलवा में एक युवक का शव उसी के घर में पंखे से लटका मिला है. इसको लेकर आत्महत्या और हत्या के बीच दो अलग-अलग बिंदु पर पुलिस जांच कर रही है.
बांका: पंखे से लटका मिला युवक का शव, जांच में जुटी पुलिस - बांका में युवक का शव बरामद
बांका के दहगिलवा गांव से एक युवक का शव बरामद किया गया है. पुलिस ने इस मामले में जांच शुरू कर दी है. वहीं पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.
मां के साथ अभद्र व्यवहार
बताया जाता है कि जमीन विवाद को लेकर युवक का अपने गोतिया से विवाद चल रहा था. मृतक किशन दास की पत्नी शनीचरिया देवी और उसकी पुत्रवधू संजू देवी ने बताया कि शुक्रवार रात के आठ बजे योगेंद्र दास सहित कुछ अन्य गोतिया उसके घर शराब के नशे में आये और उन लोगों के साथ मारपीट की. साथ ही उसकी मां और उसके साथ अभद्र व्यवहार कर उसे घर से निकाल दिया.
जांच में जुटी पुलिस
इसके बाद किशन दास को कमरे में बन्द कर दिया. जब वे लोग चले गए तो, उन लोगों के घर आने के बाद किशन दास का शव पंखे से लटका मिला. शनीचरिया देवी किशन दास की दूसरी पत्नी है. जबकि पहली पत्नी से एक बोटा और एक बेटी है. पुलिस ने परिवार के लोगों के बयान सहित अन्य बिंदु पर जांच करते हुए शव का पोस्टमार्टम करने के लिए बांका भेज दिया है.