बांका(अमरपुर):जिले के अमरपुर थानाक्षेत्र के गोरगम्मा-भरको मार्ग पर यात्री शेड में बुजुर्ग महिला का शव मिलने से इलाके में सनसनी फैल गई. मृतक की उम्र करीब 70 वर्ष बताई जा रही है. मौके पर मौजूद ग्रामीणों ने बताया कि महिला मानसिक रूप से विक्षिप्त लग रही थी. वह भरको गांव में फुटपाथ पर रहती थी और मांगकर गुजर-बसर करती थी. एक दिन पहले महिला को भरको गांव में देखा गया था.
बांका: यात्री शेड में मिली वृद्ध महिला की लाश, शिनाख्त में जुटी पुलिस - भरको गांव
बांका जिले के अमरपुर थाना क्षेत्र के एक यात्री शेड से एक वृद्ध महिला का शव बरामद हुआ है. मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.
वृद्ध महिला का शव बरामद
ग्रामीणों ने बताया कि रात में ही भरको गांव के कुछ लोगों की ओर से वृद्धा को यात्री शेड में छोड़ दिया था. जब कुछ युवक सुबह की सैर करने आये तो महिला को अचेता अवस्था में देखा. ग्रामीणों ने तत्काल इसकी सूचना अमरपुर थाने में दी. सूचना मिलते ही थानाध्यक्ष कुमार सन्नी, अवर निरिक्षक रामाश्रय प्रसाद, प्रशिक्षु छोटु कुमार पुलिस बलों के साथ घटनास्थल पर पहुंचकर शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए बांका भेज दिया. पुलिस के मुताबिक शव की शिनाख्त नहीं हो पायी है. वहीं, मौके पर भरको पंचायत के सरपंच राकेश साह ने शव को पोस्टमार्टम हाउस तक ले जाने में मदद की.
पूरा मामला
- यात्री शेड में बुजुर्ग महिला का शव मिलने से इलाके में सनसनी
- ग्रामीणों के मुताबिक मानसिक रूप से विक्षिप्त थी महिला
- अमरपुर थानाक्षेत्र के गोरगम्मा-भरको मार्ग की घटना
- मृतक के शव की नहीं हो सकी है शिनाख्त
- पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए बांका भेजा