बांका:बिहार के बांका जिले के बाराहाट प्रखंड कार्यालय में पदस्थापित पंचायती राज विभाग के एक कर्मी कासंदिग्ध अवस्था में शव बरामदहुवा. जानकारी के अनुसार जमुई जिला के गौरा निवासी बासुकी कुमार गुप्ता का 27 वर्षीय पुत्र बतौर डाटा ऑपरेटर विभाग में कार्यरत था. वह बाराहाट बाजार में किराए के मकान में रह रहा था, जहां से शुक्रवार की सुबह उसका शव मिला.
ये भी पढ़ेंःबांका : आम बगीचे में मिला अधेड़ का शव, हत्या की आशंका
कई बार घर वालों ने किया कॉलः बताया जाता है कि मृतक बासुकी के परिजनों द्वारा गुरुवार की देर रात से ही उसे कई बार कॉल किया गया था, लेकिन उसके द्वारा कॉल रिसीव नहीं किया जा रहा था. जिसके बाद बाराहाट में ही रह रहे गांव के अन्य युवकों को उसके परिजनों ने फोन करते हुए उसके कमरे पर देखने भेजा. जब वहां लोग पहुंचे तो देखा कि कमरे का दरवाजा सटा हुआ था और कमरे के अंदर उसका शव लटका हुआ था.
पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा गया शवःउसके बाद घटना की जानकारी आनन-फानन में स्थानीय पुलिस और मृतक के परिजनों को दी गई. पुलिस की मौजूदगी में मृतक के शव को उतारा गया, इसके बाद बाराहाट थाना पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए बांका सदर अस्पताल भेज दिया है. इस पूरे मामले पर थानाध्यक्ष सतीश कुमार ने बताया कि प्रखंड कार्यालय के एक कर्मी की संदिग्ध अवस्था में शव बरामद हुआ है, जिसे पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया है. साथ ही घटना की जांच शुरू कर दी गई है.