बांका:विधानसभा चुनाव में मतदान प्रतिशत को बढ़ाने के लिए जिला प्रशासन की ओर से लगातार कई कार्यक्रम संचालित किए जा रहे हैं. स्वीप के तहत मतदाताओं को जागरूक करने के लिए शहरी क्षेत्र से लेकर ग्रामीण क्षेत्रों में जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है. इसी कड़ी में समाहरणालय परिसर से डीडीसी रवि प्रकाश ने साइकिल रैली को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया. साइकिल रैली निकालने का मुख्य मकसद लोगों को मतदान करने के लिए जागरूक करना था. शिक्षकों ने साइकिल रैली निकालकर शहरी क्षेत्र के मतदाताओं को मतदान करने के लिए जागरूक किया.
बांका: मतदाताओं को जागरूक करने के लिए निकाली गई साइकिल रैली, DDC ने हरी झंडी दिखाकर किया रवाना - बांका में चुनाव
विधानसभा चुनाव में जिले भर में मतदान प्रतिशत बढ़ाने के लिए साइकिल रैली निकाली गई. डीडीसी रवि प्रकाश ने समाहरणालय मुख्य गेट पर साइकिल रैली को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया.
शिक्षा विभाग के डीपीओ रविंद्र कुमार प्रकाश ने बताया कि मतदाता जागरुकता रैली में शिक्षा विभाग मुस्तैदी से साथ दे रहे हैं. ताकि जन-जन तक यह अभियान पहुंचे और सभी वर्ग के मतदाता इसमें शामिल हो. इसी कड़ी में समाहरणालय मुख्य गेट से साइकिल रैली निकाली गई. जिसमें शिक्षकों के साथ-साथ शिक्षा सेवक भी शामिल हुए. साइकिल रैली डीएम आवास होते हुए गांधी चौक, शिवाजी चौक, डोकानिया मार्केट, विजयनगर में लोगों को जागरूक करते हुए सर्किट हाउस पहुंची. जहां साइकिल रैली का समापन हुआ.
शिक्षा विभाग निभा रहा महत्वपूर्ण भूमिका
डीपीओ रविंद्र कुमार प्रकाश ने बताया कि विधानसभा चुनाव में मतदाताओं को प्रेरित करने के लिए स्वीप के तहत जो कार्यक्रम संचालित हो रहे हैं, उसमें शिक्षा विभाग के कर्मी लगे हुए हैं. चाहे वह शिक्षक हो या फिर शिक्षा सेवक सभी मतदान प्रतिशत को बढ़ाने के लिए शहरी क्षेत्र से लेकर ग्रामीण क्षेत्रों में लोगों को जागरूक कर रहे हैं. ताकि आगामी 28 अक्टूबर को होने वाले मतदान में लोग पोलिंग बूथों पर पहुंचे और अपने मताधिकार का प्रयोग करें.