बिहार

bihar

ETV Bharat / state

बांका : बैंकों से पैसा निकालने पहुंची भीड़, सोशल डिस्टेंसिंग की उड़ी धज्जियां

जिला मुख्यालय के कटोरिया रोड स्थित सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया और सिंडीकेट बैंक में लगभग 500 से ज्यादा लोग की भीड़ पैसा लेने के लिए इकट्ठा हो गई. वहां लॉकडाउन के दौरान सोशल डिस्टेंसिंग की जमकर धज्जियां उड़ाई गई. बैंक वाले इससे परेशान हो गए और मजबूरन पुलिस की मदद लेनी पड़ी.

बांका
बांका

By

Published : Apr 8, 2020, 4:33 PM IST

बांका : जिले के विभिन्न बैंकों में प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना के तहत डाले गए 500 रुपए निकालने के लिए जबरदस्त भीड़ उमड़ पड़ी, जिससे बैंक वालों के साथ-साथ पुलिस वालों का भी पसीना छूट पड़ा. प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना के तहत 3 महीने तक लगातार 500 रुपए जन धन योजना के तहत खोले गए महिलाओं के अकाउंट में पैसा आना है. पहले महीने की किस्त अकाउंट में आ चुकी है, जिसको लेने के लिए बैंकों में जबरदस्त भीड़ उमड़ पड़ी है.

सोशल डिस्टेंसिंग का नहीं हो रहा पालन
जिला मुख्यालय के कटोरिया रोड स्थित सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया और सिंडिकेट बैंक में लगभग 500 से ज्यादा लोगों की भीड़ पैसा लेने के लिए इकट्ठा हो गई. वहां पर लॉकडाउन के दौरान सोशल डिस्टेंसिंग की जमकर धज्जियां उड़ाई गई. बैंक वाले भी इससे परेशान हो गए. बैंक मैनेजर के द्वारा बांका थाना को फोन किया गया, तो थाना प्रभारी ने फोर्स भेज कर सोशल डिस्टेंसिंग पालन करने का कोशिश की. कुछ देर तक तो स्थिति सामान्य रहा और बैंक में काम भी शुरू हो गया. लेकिन लोग सोशल डिस्टेंस को कहां मानने वाले थे. पुलिस वाले के जाते ही कतार में आगे आने के लिए एक दूसरे से धक्का-मुक्की पर भी उतारू हो गए.

देखें पूरी रिपोर्ट

राशि निकासी के लिए लोगों की उमड़ी भीड़
सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया के ब्रांच मैनेजर विपुल वैभव ने बताया कि प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना के तहत 500 रुपए लोगों के अकाउंट में आया है. इसके साथ ही लोगों के पेंशन भी आया हुआ है. मुस्लिम समुदाय के लोगों का पर्व भी है. सभी लोग राशि निकालने के लिए बैंक पहुंचे हैं. जिसके कारण यह स्थिति उत्पन्न हो गई है. स्थिति को संभालने के लिए पुलिस की भी मदद लेनी पड़ी.

बैंक कर्मी

लोगों को किया जा रहा है जागरूक
सिंडिकेट बैंक के चेतन कुमार ने बताया कि लॉकडाउन का पालन कराने के लिए लोगों को लगातार जागरूक किया जा रहा है. सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने को कहा जा रहा है. भीड़ की मुख्य वजह जन धन से जुड़े खाते में प्रधानमंत्री गरीब कल्याण के योजना के तहत 500 रुपए डाली गई है. राशि को निकालने के लिए लोग इकट्ठा हुए हैं. सोशल डिस्टेंसिंग का हरहाल में पालन कराने के लिए पुलिस का सहयोग लिया जा रहा है. जिला प्रशासन का भी सख्त निर्देश है कि एक बार में 5 से अधिक व्यक्ति को बैंक के अंदर घुसने नहीं देना है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details