बांका:बिहार के बांका स्थित प्रसिद्ध शक्तिपीठ तिलडीहादुर्गा मंदिर (Crowd gathered in Tildiha temple of Banka) में पाठा बलि के लिए सोमवार रात से ही श्रद्धालुओं की भीड़ जमा होने लगी थी. सोमवार रात 12 से से शुरू हुआ बलि का सिलसिला बुधवार सुबह तक जारी रहा. बलि के दौरान अचानक थोड़ी देर के लिए भगदड़ भी मच गई. बुधवार सुबह तक करीब 17 हजार बलि के लिए रसीद काटा जा चुका है. अफरा-तफरी का माहौल देख पुलिस ने लाठीचार्ज भी किया. इससे तिलडीहा का माहौल और बिगड़ गया. इस दौरान कई लोग चोटिल हुए. भगदड़ में कई दर्जन बलि के लिए लाया गया पाठा गुम हो गया. सूचना मिलते ही डीएम अंशुल कुमार, एसपी डाॅ. सत्यप्रकाश आधी रात में तिलडीहा पहुंचे. जिसके बाद किसी तरह मामला शांत हुआ.
ये भी पढ़ेंःदुर्गा पूजा के मूर्ति विसर्जन और विजयदशमी के रावण वध को लेकर पुलिस प्रशासन अलर्ट
दो वर्षों से बंद थी पाठा बलिः पिछले दो वर्षों से कोविड के कारण दशहरा में मेला और पाठा बलि पर प्रतिबंध था. इस कारण इस बार पाठा बलि के लिए भीड़ अधिक हो गई. सोमवार की सुबह नौ बजे से ही अष्टमी का बलि प्रदान के लिए लोग पहुंचने लगे. शाम आठ बजे से पाठा बलि शुरू हुई. अचानक करीब 12 बजे तिलडीहा मन्दिर से एक किलोमीटर दूर बगीचा के समीप आगे बढ़ने की होड़ में भगदड़ का माहौल बन गया.
10 हजार दी गई पाठा बलि:भगदड़ के बाद प्रशासन पूरी तरह सजग होकर पूरे मेला परिसर पर नजर रख रही है. भगदड़ के बाद यदि डीएम और एसपी द्वारा तत्परता नहीं दिखाई जाती तो अप्रिय घटनाएं होने से इंकार नहीं किया जा सकता. इस संबंध में एडीएम सह तिलडीहा मेला प्रभारी माधव कुमार ने बताया कि तिलडीहा मंदिर परिसर में कोई घटना नहीं हुई. भगदड़ की घटना बैरिकेड के बाहर बगीचे में हुई है. बताया कि अष्टमी पर करीब आठ हजार बलि प्रदान हुआ. नवमी का पाठा मंगलवार दोपहर से शुरू हुआ था. पाठा बलि के लिए अभी तक 17 हजार रसीद कट चुका है. बुधवार सुबह तक 10 हजार पाठा की बलि दी जा चुकी है.
तिलडीहा में शांतिपूर्ण बलि संपन्नः विधि व्यवस्था के लिए प्रशासन सक्रिय हैं. मौके पर अतिरिक्त पुलिस बल की तैनाती भी की गई है. अनुमान है कि देर शाम तक बलि प्रदान शांति पूर्वक सम्पन्न हो जाएगा. पाठा बलि के लिए हर भक्त मन्दिर के प्रांगण में भी बलि कराना चाहते है. जबकि किसी प्रकार की अनहोनी को रोकने के लिए कई जगह बलि की व्यवस्था की गई है, जो सभी मंदिर परिसर के बाहर है.
"तिलडीहा मंदिर परिसर में कोई घटना नहीं हुई. यह सबकुछ शांतिपूर्ण तरीके से हो रहा है. बलि के लिए श्रद्धालुओं की काफी भीड़ जमा हो गई है. भगदड़ की घटना बैरिकेड के बाहर बगीचे में हुई है "- माधव कुमार, एडीएम सह तिलडीहा मेला प्रभारी
ये भी पढ़ेंःVIDEO: 25 शीश वाली मां दुर्गा, देखने के लिए पंडाल में उमड़ी श्रद्धालुओं की भीड़