बिहार

bihar

ETV Bharat / state

कटोरिया में हथियार के बल पर बाइक सवार से 12 हजार की लूट, पीड़ित ने की कार्रवाई की मांग - बुटवरिया गांव

बांका के कटोरिया थाना के जमदाहा मार्ग पर हथियार के बल 3 अपराधियों ने बाइक सवार से 12 हजार रुपये छीनकर फरार हो गये. वहीं, इस घटना के बाद पीड़ित युवक ने कटोरिया थाने में आवेदन देकर आरोपी के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है.

Robbery in banka
बांका में हुई लूट

By

Published : Aug 1, 2020, 7:00 PM IST

बांका:(कटोरिया): जिले में अपराध थमने का नाम नहीं ले रहा है. आए दिन अपराधी कानून का उल्लंघन कर लूट, चोरी और छिनतई जैसी घटनाओं को अंजाम दे रहे हैं. ताजा मामला कटोरिया थाना के करझोसा-जमदाहा मुख्य मार्ग के बूटवरिया गांव (अमहरा मोड़) का पास का है. जहां हथियार से लैस अपराधियों ने एक बाइक सवार युवक से 12 हजार रुपये की छीन लिये. घटना को लेकर पीड़ित कटोरिया थाना क्षेत्र के बकुवामोड़ गांव के विनोद यादव के खिलाफ कटोरिया थाने में आवेदन देकर कार्रवाई मांग की है.

बाइक सवार से हुई लूट
जानकारी के अनुसार उक्त युवक थाना क्षेत्र के बुटवरिया गांव स्थित अपने बहन के घर से बाइक से वापस अपने घर लौट रहा था. वहीं, युवक का बहनोई उमेश यादव भी पीछे से अपने बाइक से ससुराल जा रहा था. इसी दौरान अमहरा मोड़ के पास पल्सर बाइक पर सवार 3 अपराधियों ने हथियार के बल पर युवक से 12 हजार रुपये छीनकर करझोंसा की ओर फरार हो गए. युवक के शोर मचाने पर उसके बहनोई और अन्य ग्रामीणों ने अपराधियों का पीछा किया. थोड़ी दूरी पर पेट्रोल खत्म हो जाने पर एक अपराधी बाइक को छोड़कर फरार हो गया.

अपराधियों की तलाश जारी
पीड़ित युवक और अन्य ग्रामीणों ने मिलकर उक्त बाइक को कटोरिया थाने पहुंचाया. पीड़ित के आवेदन पर कटोरिया थाने में मामला दर्ज कर अपराधी का पता लगाया जा रहा है. साथ ही अपराधियों की ओर से छोड़े गए बाइक के मालिक का भी पता लगाया जा रहा है. पुलिस के मुताबिक अपराधियों की तलाश जारी है. जल्द ही घटना में शामिल सभी अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details