बांका: जिले में अपराधी बेलगाम हो चुके हैं. आए दिन कोई ना कोई घटना सामने आती है. ताजा मामला रजौन थाना क्षेत्र के बाबरचक गांव से सामने आया है. जहां कुछ अपराधियों ने घर में घुसकर सोये युवक की हत्या कर दी है. मौके पर पहुंचकर पुलिस ने शव को अपने कब्जे में ले लिया है. साथ ही फॉरेंसिक टीम और डाॅग स्क्वायड की टीम को बुलाकर पुलिस जांच में जुट गई है.
दीवार कूदकर घर के अंदर घूसे अपराधी
मृतक आशुतोष कुमार चौधरी गुड़गांव में अपने भाई पारितोष कुमार चौधरी के साथ रहकर काम करता था. उसकी शादी 29 नवंबर को होने वाली थी. इसको लेकर आशुतोष 12 नवंबर को अपने गांव बाबरचक आया था. साथ ही बताया कि उसके भाई की किसी के साथ कोई दुश्मनी नहीं थी. ना ही कोई पारिवारिक रंजिश था. उन्होंने बताया कि शादी की तैयारियों के चलते घर में शोर हो रहा था. इसी दौरान अपराधी किचन से सिलेंडर निकालकर उसके सहारे दीवार कूदकर घर के अंदर घूस गए. जिसके बाद उन्होंने भाई की हत्या कर दी.
घर में घुसकर युवक की गोली मारकर हत्या कर दी गई पुलिस को दी घटना की सूचना
मृतक के भाई परितोष कुमार चौधरी ने बताया कि सुबह जब 4:00 बजे के आस-पास पापा अभय कुमार चौधरी सो कर उठे तो घर में बिजली नहीं थी. इसके बाद वो बाहर निकले तो पोल का तार गिरा हुआ था. उन्होंने किचन से बाहर सिलेंडर को देखा तो उन्हें आश्चर्य हुआ. इसके बाद वह आशुतोष के कमरे में गये तो चारों तरफ खून फैला था और आशुतोष का शव पड़ा हुआ था. जिसके बाद उन्होंने पुलिस को घटना की सूचना दी. पिता अभय कुमार चौधरी के बयान पर अज्ञात के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कर लिया गया है.
डाॅग स्काव्यड को जांच के लिये बुलाया गया जांच के लिए फॉरेंसिक टीम को बुलाया गया
एसडीपीओ जीपी श्रीवास्तव ने बताया कि हत्या के कारणों का पता लगाने के लिए फॉरेंसिक टीम को बुलायी गयी है, फॉरेंसिक टीम जांच करेगी कि युवक की हत्या कैसे हुई है. साथ ही बताया कि शव को देखने के बाद लग रहा कि उसके सिर पर रॉड से वार किया गया है. इसके बाद उसके सिर में गोली मार दी गई है. हालांकि फॉरेंसिंग टीम की जांच के बाद ही पूरा खुलासा हो पाएगा.