बिहार

bihar

ETV Bharat / state

बम के हमले में बाल-बाल बचे निवर्तमान मुखिया के पति

बांका के कटोरिया थाना क्षेत्र में घर लौट रहे निवर्तमान मुखिया के पति पर अज्ञात अपराधियों ने बम से हमला कर दिया. हालांकि बम नहीं फटने से वह बाल-बाल बच गये.

निवर्तमान मुखिया के पति
निवर्तमान मुखिया के पति

By

Published : Sep 26, 2021, 10:23 AM IST

बांका:बिहार में पंचायत चुनाव (Panchayat Elections in Bihar) जारी है. वहीं, इस चुनाव के आड़ में कई लोग अपनी निजी दुश्मनी भी साध रहे हैं. ताजा मामला बांका के कटोरिया प्रखंड का है. जहां भोरसार भेलवा पंचायत के निवर्तमान मुखिया के पति देर रात घर लौट रहे थे, तभी अज्ञात बदमाशों ने उनपर बम से हमला (Attack with Bomb) कर दिया. हालांकि बम नहीं फटने से उनकी जान बाल-बाल बच गयी. लेकिन उनकी बाइक अनियंत्रित होकर गिर गयी. जिससे वह घायल हो गये.

ये भी पढ़ें- 'कालनेमि' हैं राकेश टिकैत, भेष बदलकर किसानों को कर रहे हैं भ्रमित- भाजपा

बता दें कि कटोरिया प्रखंड के भोरसार भेलवा पंचायत की निवर्तमान मुखिया सुभद्रा देवी के पति सुरेंद्र यादव उर्फ पप्पू यादव पर बम से हमला हुआ. लेकिन बम के नहीं फटने से वह बाल-बाल बच गए. लेकिन बाइक गिरने से वह घायल हो गये. घटना शनिवार रात 10 बजे की है. बम हमले की घटना सुनकर सैकड़ों लोग मुखिया के घर पर जमा हो गए और लोगों को खोजबीन करने लगे. लेकिन रात होने से हमलावरों का नहीं पता चला. हालांकि जिस बम से हमला किया गया था, उसे बरामद कर लिया गया है.

ये भी पढ़ें- विपिन के परिजनों से मिलीं ऋतु जायसवाल, कहा- गुंडे की भूमिका निभा रहे हैं प्रशासनिक अधिकारी

'मैं तुरी टोला से लोगों से मिलकर अपने घर पिपराडीह लौट रहा था. घर के निकट करीब 50 गज की दूरी पर पीछे से दो व्यक्ति ने बम से हमला कर दिया.' - सुरेंद्र यादव, निवर्तमान मुखिया के पति

गौरतलब है कि कुछ दिनों पहले जिले के अमरपुर प्रखंड के भरको पंचायत के मुखिया प्रवीण झा की हत्या बोलेरो से कुचलकर कर दी गयी थी. जिसमें पुलिस अभी तक किसी को गिरफ्तार नहीं कर सकी है.

इस संबंध में कटोरिया थानाध्यक्ष नीरज तिवारी और एसडीपीओ प्रेमचंद सिह ने बताया कि जख्मी मुखिया पप्पू यादव का इलाज चल रहा है. मामला दर्ज कर अपराधी की खोज की जा रही है.


ABOUT THE AUTHOR

...view details