बिहार

bihar

ETV Bharat / state

बांका में 5 दिन से लापता है शिक्षक, परिजनों ने अपहरण की जताई आशंका, पुलिस की खोजबीन जारी - बिहार न्यूज

Teacher Kidnapped In Banka: बांका में घर से स्कूल के लिए निकला शिक्षक पांच दिन से लापता है. एक तरफ जहां परिजन उसके अपहरण होने की आशंका जता रहे है. तो वहीं, पुलिस अभी तक खोजबीन में ही जुटी है. लापता शिक्षक साल 2010 से ही जमुई के सिमुलतला स्थित प्राथमिक विद्यालय में कार्यरत है.

बांका में 5 दिन से लापता है शिक्षक
बांका में 5 दिन से लापता है शिक्षक

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Dec 7, 2023, 7:03 PM IST

बांका: बिहार में एक बार फिर से अपहरण का दौड़ जारी है. जिले से आए दिन किसी ना किसी के अपहरण का मामला सामने आ ही रहा है. ताजा मामला बांका जिले से सामने आ रहा है. जहां जिले के कुरुमटांड़ गांव निवासी एक शिक्षक मु. रफाकत अंसारी चार दिनों से लापता है. अब तक पुलिस को इनका कोई पता नहीं लग पाया है.

बाइक पर सवार होकर निकला था: मिली जानाकारी के अनुसार, लापता शिक्षक साल 2010 से ही जमुई के सिमुलतला स्थित प्राथमिक विद्यालय में कार्यरत है. वहीं, परिजन ने बताया कि वह घर से बीते सोमवार की सुबह करीब नौ बजे बाइक पर सवार होकर निकला था. उसका स्कूल घर से 15 किलोमीटर की दूर पर है. वह उस दिन ड्यूटी पर तो निकला, लेकिन बाद में पता चला कि वह ना तो स्कूल पहुंचा और ना ही वापस घर लौटा. जानकारी मिलते ही परिजनों ने गांव के लोगों के साथ मिलकर काफी खोजबीन की. लेकिन उसके सुराग का कोई आता-पता नहीं चला.

अपहरण को लेकर आशंकित: इधर, पुलिस टीम सभी बिंदुओं पर जांच पड़ताल में भी जुटी है. शिक्षक के परिजन काफी दहशत में हैं. इधर, ग्रामीणों का कहना है कि दो-दो जगह थाने में आवेदन दिया गया है. उस हिसाब से पुलिस द्वारा खोजबीन नहीं हो रही है. अबतक कहीं से किसी तरह का फोन भी परिजन को नहीं आया है. कुछ लोग अपहरण को लेकर आशंकित हैं. वहीं, बेलहर से जदयू विधायक मनोज यादव ने शिक्षक के परिवार से मिलकर लोगों को आश्वासन दिया है कि मैं खुद एसपी से बात करके जल्द ही खोजबीन की बात करता हूँ. आप लोग को कोई भी दिक्कत हो तो तुरंत सम्पर्क कीजिए. उनके द्वारा हर संभव प्रयास किया जाएगा.

"मामले की जानकारी मिलते ही मैं परिजनों से मिलने पहुंच गया हूं. मैंने परिवार वालों को आश्वासन दिया है कि मैं खुद एसपी से बात करके जल्द ही खोजबीन की बात करूंगा. इन लोगों को कोई भी दिक्कत नहीं होगी." - मनोज यादव, जदयू विधायक.

बांका मेंबैंक के बाहर से लड़की गायब:बता दें कि जिले में 6 दिसंबर को भी एक नाबालिग लड़की के गायब होने का मामला सामने आया है. लड़की की मां ने थाने में आवेदन देकर बताया कि उनकी बेटी रुपयों की निकासी करने बैंक गई थी, जिसके बाद से नहीं लौटी. पीड़ित मां का कहना है कि मेरी बेटी की उम्र 17 साल है. शादी की नीयत से अज्ञात लोगों के द्वारा उसका अपहरण कर लिया गया है.

इसे भी पढ़े- बांका में पैसा निकालने बैंक आई 17 वर्षीय लड़की गायब, मां ने शादी की नीयत से अपहरण करने की जताई आशंका

ABOUT THE AUTHOR

...view details