बांका:उड़ीसा में बांका के एक इंजीनियर का संदेहास्पद अवस्था में मौत होने से हड़कंप मच गया है. मंगलवार की संध्या इंजीनियर का शव गांव पहुंचते ही कोहराम मच गया. परिजनों आरोप लगाते हुए कहा है कि मेरे बेटे ने आत्महत्या नहीं की है बल्कि उसकी हत्या की गई है.
बांका के इंजीनियर की उड़ीसा में मौत: परिजनों ने बताया कि मेरे बेटे का प्रमोशन होने के बाद उसे कंपनी के कर्मियों द्वारा टॉर्चर किया जा रहा था. पुलिस से जांच करने की भी मांग की गई है. बताया जाता है कि उड़ीसा में रजौन प्रखंड क्षेत्र के इंजीनियर का बीते 13 जनवरी को संदेहास्पद अवस्था में मौत की खबर आई.
संदेहास्पद अवस्था में मौत से हड़कंप: मौत की खबर के बाद मंगलवार को प्रखंड अंतर्गत नवादा थाना क्षेत्र के सकहारा गांव मृतक का शव पहुंचा. उड़ीसा के झारसुगुड़ा में सकहारा गांव निवासी फकीर रजक का पुत्र विजय कुमार रजक केमिकल इंजीनियर के पद पर कार्यरत था. इसी दौरान 13 जनवरी को उक्त जगह स्टाफ क्वार्टर में इंजीनियर विजय कुमार रजक का फसरी से लटका हुआ शव मिला.