बिहार

bihar

ETV Bharat / state

Constable Recruitment Exam के दौरान ब्लूटूथ से नकल करते धराया परीक्षार्थी, बांका DDC ने जांच के दौरान पकड़ा - ईटीवी भारत न्यूज

सिपाही भर्ती परीक्षा के दौरान बांका में एक परीक्षार्थी ब्लूटूथ के सहारे नकल करते पकड़ा गया. इसके बाद उसे गिरफ्तार कर लिया गया. यह मामला रजौन स्थित एक परीक्षा हाॅल का है. पढ़ें पूरी खबर..

परीक्षा में नकल करते धराया युवक
परीक्षा में नकल करते धराया युवक

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Oct 1, 2023, 11:01 PM IST

बांका: बिहार के बांका मेंसिपाही भर्ती परीक्षा के दौरान ब्लूटूथ के सहारे नकल कर रहे एक छात्र को जांच के दौरान डीडीसी कौशलेंद्र कुमार ने पकड़ लिया. इसके बाद उससे कड़ी पूछताछ की गई और अंत में उसे पुलिस के हवाले कर दिया. छात्र बांका के रजौन थाना का निवासी है. मिली जानकारी के मुताबिक क्षेत्र के परीक्षा केंद्र संख्या 4041 डॉक्टर हरिहर चौधरी इंटर स्तरीय विद्यालय में रविवार को दूसरी पाली में सिपाही भर्ती परीक्षा का केंद्र बनाया गया था.

ये भी पढ़ें : Saharsa News: बिहार सिपाही भर्ती परीक्षा में सेटिंग की थी तैयारी, पुलिस ने गिरोह के चार शातिर को किया गिरफ्तार

दूसरी पाली नकल करते धराया छात्र : प्रथम पाली में परीक्षा का संचालन शांति एवं सुरक्षा व्यवस्था के बीच की गई थी. वहीं दूसरी पाली के दौरान अचानक जब डीडीसी का परीक्षा केंद्र पर आगमन हुआ तो उनकी जांच में एक छात्र को ब्लूटूथ के माध्यम से नकल करते हुए पाया गया. अधिकारी की पैनी नजर से छात्र बच नहीं सका और वह अधिकारी के हत्थे चढ़ गया. इसके बाद अधिकारी ने वहां मौजूद अन्य अधिकारियों की सहायता से छात्र से कड़ाई से पूछताछ की.

परीक्षार्थी को किया गया निष्कासित : इसके बाद केंद्राधीक्षक राजेश कुमार ने उसे तत्काल परीक्षा से निष्कासित करते हुए पुलिस के हवाले कर दिया. पुलिस की गिरफ्त में आया छात्र की पहचान रजौन थाना क्षेत्र के रानी टीकर गांव के रहने वाले जितेंद्र प्रसाद यादव के बेटे लड्डू कुमार के रूप में की गई है.

"सिपाही परीक्षा के दौरान ब्लूटूथ के माध्यम से एक छात्र नकल कर रहा था. उसे वरीय पदाधिकारी ने पड़कर थाने के सुपुर्द किया है. साथ ही युवक को परीक्षा से निष्कासित भी कर दिया है. युवक रजौन थाना क्षेत्र का रानी टीकर गांव का रहने वाला है".- मनोज कुमार सिंह, थानाध्यक्ष, रजौन

ABOUT THE AUTHOR

...view details