बांका:बिहार के बांकामें आज एक सनसनीखेज मामला सामने आया है. जहां दो बच्चों की मां अपने प्रेमी के प्यार में पागल होकर फरार हो गयी. महिला अपने दोनों बच्चों को भी साथ ले गई है. घटना शंभूगंज क्षेत्र के एक गांव का है. घटना के बाद पति पुलिस थाने में पहुंचकर अपनी पत्नी को ढूढने की गुहार लगा रहा है. पति के आवेदन पर पुलिस विवाहिता के प्रेमी के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई में जुट गई है.
ये भी पढ़ें: Banka News: विवाहित युवक को हुआ दो बच्चों की मां से प्यार, ग्रामीणों ने दोनों की करा दी शादी
पति ने युवक पर अपरहण का लगाया आरोप:विवाहिता घर में अकेली थी. उसका पति किसी काम से बाहर गया था. तभी मौका पाकर विवाहिता प्रेमी के साथ फरार हो गई. जब वह घर पहुंचा तो पत्नी गायब थी. घर में पत्नी को नहीं देखा तो वह परेशान हो गया. उसकी काफी खोजबीन की, लेकिन कहीं पता नहीं मिला. उसने शंभूगंज थाना पहुंचकर घटना की सारी जानकारी पुलिस पदाधिकारी को दी. महिला के पति ने बताया कि उसका गांव के ही एक युवक के द्वारा अपहरण कर लिया गया है. दोषी के ऊपर सख्त कार्रवाई करने और महिला को सकुशल बरामद करने की गुहार लगाई है. शिकायत पर शंभूगंज पुलिस ने जांच पड़ताल शुरू कर दी है.
"यह मामला अपहरण का नहीं बल्कि प्रेम प्रसंग का है. लड़की को अपना पति पसन्द नहीं था. इसलिए अपने प्रेमी के साथ भाग गई. उसे बरामद करने का प्रयास किया जा रहा है. उसके बाद ही सच्चाई सामने आएगी. फिलहाल महिला के पति ने प्रेमी के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर लिया है. प्रेमी के विरुद्ध जांच पड़ताल शुरू कर दी है"-थानाध्यक्ष, शंभूगंज