बिहार

bihar

ETV Bharat / state

Banka Crime: तीन दिनों से लापता युवक का शव कुएं से बरामद, प्रेमिका पर हत्या का आरोप - बौसी थाना अंतर्गत

बांका में एक शादीशुदा युवक की हत्या कर शव को कुंए में फेंक दिया गया. मामला प्रेम प्रसंग का बताया गया है. घटना के बाद मृत युवक की प्रेमिका पुलिस के हिरासत में है, जिससे पूछताछ चल रही है. पढ़ें पूरी खबर..

लापता युवक का शव कुएं से बरामद
लापता युवक का शव कुएं से बरामद

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Nov 9, 2023, 10:14 AM IST

बांकाःबिहार के बांका के बौसी थाना अंतर्गत एक युवक की हत्याका मामला सामने आया है. देर रात युवक का शव गांव के कुएं से बरामद हुआ है. मृतक की पहचान नयागांव निवासी अखलाक अंसारी के पुत्र मुशताक अंसारी के तौर पर हुई है. युवक के चार बच्चे हैं. मृतक पिछले तीन दिनों से लापता था. पुलिस शव को कब्जे में लेकर मामले की तफ्तीश में जुटी है.

ये भी पढ़ेंःBanka suicide: पति का दूसरी महिला से था अवैध संबंध, पत्नी ने कर ली आत्‍महत्‍या

प्रेम प्रसंग में युवक की हत्याः बताया जाता है कि 33 वर्षीय यवुक मुशताक अंसारी की लाश बुधवार की देर रात ईट से बंधी हुई गांव के कुएं में तैरती हुई मिली. घटना की सूचना मिलते ही बौंसी थाना की पुलिस मौके पर पहुंची और कुएं से शव को बाहर निकाला. ग्रामीणों का कहना है कि मृतक शादीशुदा था और गांव की एक महिला से साथ उसका प्रेम प्रसंग चल रहा था. ग्रामीणों ने बताया कि मृतक की प्रेमिका ने ही अन्य लोगों के साथ मिलकर इस घटना को अंजाम दिया है.

लापता युवक का शव कुएं से बरामद

प्रेमिका को पुलिस ने किया गिरफ्तारः मृतक की कथित प्रेमिका को पुलिस अपने साथ पूछताछ के लिए ले गई है. जिससे इस हत्या के रहस्य का पर्दाफाश होगा. घटना के बाद स्थानीय लोगों की भीड़ घटनास्थल के पास जुटी है, जहां मौजूद लोगों की जानकारी के अनुसार मृतक के चार छोटे-छोटे बच्चे हैं जिसमें दो पुत्र और दो पुत्री है. युवक की शादी से पूर्व ही गांव की युवती से प्रेम प्रसंग चल रहा था. इसी बीच युवक की शादी हो गई, लेकिन यह प्रेम प्रसंग जारी रहा.

"युवक से प्रेम प्रसंग को लेकर उसकी प्रेमिका के पति नाराज थे. पहले भी जान से मारने के धमकी उनके परिजन को मिलती रही थी. हम लोगों को शक है कि मृतक की प्रेमिका ने ही अन्य लोगों के साथ मिलकर उसकी हत्या की होगी"-स्थानीय

मौके पर जुटी भीड़

पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा गया शवः वहीं, लाश बरामद होने के बाद कई तरह की चर्चाएं गांव में तेज हो गई हैं, पुलिस इस मामले की पड़ताल में जुट गई है. थानाध्यक्ष अरविंद कुमार राय ने बताया कि मृतक की पत्नी के दिए गए आवेदन के आधार पर ही प्राथमिक दर्ज की जायेगी. अभी मृतक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए बांका भेज दिया गया है.

"जल्द ही इस मर्डर के रहस्य का पर्दाफाश होगा और आरोपी को हर हाल में कानून की सजा मिलेगी. मृतक के प्रेमिका को पूछताछ के लिए गिरफ्तार कर लिया गया है. परिवार की ओर से आवेदन मिलने के बाद जांच की प्राक्रिया आगे बढ़ेगी"-अरविंद कुमार, थानाध्यक्ष

ABOUT THE AUTHOR

...view details