बांका: पूरानी कहावत है, 'इश्क और जंग में सब जायज' होता है. प्यार में डूबे शख्स को न तो नाते-रिश्ते दिखाई देते हैं और न ही समाज की मान मर्यादा. उसे दिखता है तो केवल अपनाइश्क और प्यार. इसके लिए वह किसी भी हद से गुजर जाने को तैयार रहता है. ऐसा ही एक मामला बांका जिले से सामने आया है. जहां एक मामा अपने भांजे की पत्नी पर दिल आ गया. इसके बाद भांजे की गैरमौजूदगी में मामा उसकी पत्नी को लेकर फरार हो गया.
ये भी पढ़ें: Banka Crime: दहेज की सूली पर चढ़ी एक और विवाहिता..! 2 लाख रुपये के लिए ससुराल वालों पर हत्या का लगा आरोप
बांका में भांजे की पत्नी को लेकर मामा फरार: मामला बांका जिला अंतर्गत रजौन थाना क्षेत्र के एक गांव का है. भांजा ने इस संबंध मे पुलिस को लिखित आवेदन देकर खोजने की गुहार लगाई है. आवेदन में भांजा ने बताया की मेरी शादी 2022 में हुई थी. जिसमें एक महीने की एक बच्ची भी है. मामा दुर्गा पूजा में आये थे. हम लोगों को तनिक भी आभाश नहीं हुआ कि मेरे पत्नी का मामा के साथ अवैध संबंध है. 24 अक्टूबर को अचानक घर से मेरी पत्नी पैसा एवं सोना चांदी के जेवरात लेकर फरार हो गई.