बिहार

bihar

ETV Bharat / state

Banka News: दुर्गा पूजा में मेला दिखाने आये थे मामा, भांजे की पत्नी को लेकर हो गया फरार - Love affair in banka

बांका में लव अफेयर का मामला सामने आया (Love affair in banka) है. जहां भांजे की पत्नी पर मामा का दिल आ गया. समाज की लोक-लाज को ताक पर रखकर मामा ने भांजे की पत्नी को बहला-फुसलाकर फरार हो गया. घटना रजौन थाना क्षेत्र की है. भांजे ने थाने में आवेदन देकर पत्नी को खोजने की गुहार लगाई है. पढ़ें पूरी खबर...

बांका में लव अफेयर
बांका में लव अफेयर

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Oct 27, 2023, 5:36 PM IST

बांका: पूरानी कहावत है, 'इश्क और जंग में सब जायज' होता है. प्यार में डूबे शख्स को न तो नाते-रिश्ते दिखाई देते हैं और न ही समाज की मान मर्यादा. उसे दिखता है तो केवल अपनाइश्क और प्यार. इसके लिए वह किसी भी हद से गुजर जाने को तैयार रहता है. ऐसा ही एक मामला बांका जिले से सामने आया है. जहां एक मामा अपने भांजे की पत्नी पर दिल आ गया. इसके बाद भांजे की गैरमौजूदगी में मामा उसकी पत्नी को लेकर फरार हो गया.

ये भी पढ़ें: Banka Crime: दहेज की सूली पर चढ़ी एक और विवाहिता..! 2 लाख रुपये के लिए ससुराल वालों पर हत्या का लगा आरोप

बांका में भांजे की पत्नी को लेकर मामा फरार: मामला बांका जिला अंतर्गत रजौन थाना क्षेत्र के एक गांव का है. भांजा ने इस संबंध मे पुलिस को लिखित आवेदन देकर खोजने की गुहार लगाई है. आवेदन में भांजा ने बताया की मेरी शादी 2022 में हुई थी. जिसमें एक महीने की एक बच्ची भी है. मामा दुर्गा पूजा में आये थे. हम लोगों को तनिक भी आभाश नहीं हुआ कि मेरे पत्नी का मामा के साथ अवैध संबंध है. 24 अक्टूबर को अचानक घर से मेरी पत्नी पैसा एवं सोना चांदी के जेवरात लेकर फरार हो गई.

थाने से लगाई गुहार:भांजे ने बताया कि जिस दिन मेरी पत्नी फरार हुई उस दिन में कुछ सामान लाने के लिए बाजार गया था. जब घर आया तो खोजबीन की मगर कही नहीं मिली. पत्नी का फोन भी बंद है. घर के ही परिजन से पूछताछ के दौरान पता चला कि मेरी पत्नी को मामा ने ही बहला-फुसलाकर अपने साथ लेकर फरार हो गया है. साथ ही मेरे परिवार के सदस्यों को जान से मारने की धमकी भी दी है.

"पीड़ित पति के द्वारा आवेदन दिया गया है. मामले की जांच कर महिला को खोज कर पति के हवाले जल्द कर दिया जायेगा."- मनोज कुमार सिंह, थानाध्यक्ष, रजौन

ये भी पढ़ें:पत्नी को स्मार्ट फोन देना पड़ा महंगा, दो दिन बाद आने वाला था पति, उससे पहले ही तीन बच्चों की मां प्रेमी संग फरार

ABOUT THE AUTHOR

...view details