बांका: बिहार के बांका जिला के धनकुंड थाना क्षेत्र में शराब पकड़ने गई पुलिस पर दर्जनों शराब माफिया ने ईंट-पत्थर एवं लाठी-डंडे से हमला कर दिया. इस हमले में दो पुलिसकर्मी जख्मी हो गये. पुलिस का सरकारी वाहन भी क्षतिग्रस्त हो गया. पुलिस पर हमले की सूचना के बाद सन्हौला एवं धनकुंड थानाध्यक्ष पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे.
"पुलिस पर हमला मामले में पांच आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया है. गिरफ्तार आरोपियों के नाम सोनू मंसूरी, इब्राहिम मंसूरी, शब्बीर मंसूरी, प्रेमजीत कुमार और शेखर शर्मा हैं.15 नामजद और 15 से 20 अज्ञात के विरुद्ध केस दर्ज कर पुलिस मामले में आगे की कार्रवाई कर रही है. इस हमले में दो सिपाही जख्मी हुआ है."-मंटू कुमार, थानाध्यक्ष, धनकुंड
क्या है मामलाः बांका के धोरैया प्रखंड अंतर्गत धनकुंड थाना के एसआई सुजीत कुमार ने बताया कि थाना अध्यक्ष मंटू कुमार को गुप्त सूचना मिली थी शराब लायी जा रही है. इसके बाद थाना क्षेत्र के अठपहरा के पास वाहन चेकिंग अभियान शुरू किया गया. एक ऑटो से 105 लीटर देसी महुआ शराब बरामद की गयी. इस दौरान ऑटो चालक का भागने में सफल रहा.
पुलिस ने 5 आरोपियों के पकड़ाः इसके बाद पुलिस शराब लदी ऑटो को लेकर थाना आ रही थी. 30 से 40 लोगों ने ईट-पत्थर एवं लाठी डंडे से अचानक पुलिस वाहन पर हमला कर दिया. इस हमले में सिपाही रमेश प्रसाद राय और धनंजय कुमार शर्मा गंभीर रूप से जख्मी हो गये. पुलिस वाहन भी क्षतिग्रस्त कर दिया गया. इसके बाद धनकुंड थाना अध्यक्ष मंटू कुमार एवं सन्हौला थाना अध्यक्ष पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे. तब स्थिति को नियंत्रित किया गया. पुलिस ने खदेड़ कर पांच आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया.
इसे भी पढ़ेंः Banka Crime: पुलिस ने कार सवार तीन अपराधियों को खदेड़कर पकड़ा, हथियार बरामद