बिहार

bihar

ETV Bharat / state

हथियार के बल पर चालक को बनाया बंधक, फिर ट्रक लूटकर फरार - बांका में बदमाश ट्रक लूटकर फरार

Loot In Banka: बांका में अपराधियों ने हथियार के बल पर ट्रक लूट लिया. बदमाशों ने पहले चालक को बंधक बनाया फिर ट्रक लेकर फरार हो गए. घटना जिले के अमरपुर थाना में घटी. वहीं, मामले को लेकर पुलिस जांच में जुट गई है.

Loot  In Banka
हथियार के बल पर चालक को बनाया बंधक

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Dec 27, 2023, 3:53 PM IST

बांका: बिहार में अपराधियों का तांडवलगातार जारी है. जिलों में लूट, हत्या और रंगदारी जैसी घटनाओं पर पुलिस रोकथाम लगाने में असफल दिखाई दे रही है. ताजा मामला बिहार के बांका जिले से सामने आ रहा है. जहां हथियार बंद बदमाशों द्वारा एक चालक से ट्रक लूट ली गई.

हथियारबंद चार अज्ञात अपराधी ने की लूट: मिली जानकारी के अनुसार, जिले के अमरपुर थाना अंतर्गत इंग्लिशमोड़-शंभूगंज मुख्य मार्ग में बाजा पेट्रोल पंप के समीप हथियारबंद चार अज्ञात अपराधी ने चालक को बंधक बनाकर ट्रक लेकर फरार हो गए. घटना मंगलवार देर रात की है. घटना को लेकर बेगूसराय के गाडा गांव निवासी ट्रक चालक दिनेश महतो ने थाना में लिखित आवेदन दिया है. पुलिस मामले को लेकर जांच में जुट गई है.

शौच करने उतरा था चालक:बताया जा रहा है कि चालक छड़ लोड करने के लिए ट्रक लेकर बेगूसराय से झारखंड के रामपुर हाट जा रही थी. इसी क्रम में भरको पेट्रोल पंप के समीप ट्रक ड्राइवर सड़क किनारे गाड़ी खडाकर बहियार शौच करने गया. जब वापस लौटा तो चार हथियारबंद अपराधियों ने हथियार के बल पर चालक को बंधक बना लिया और ट्रक लेकर समुखिया मोड़-बेलहर मार्ग की ओर लेकर फरार हो गए.

जान से मारने की दी धमकी:वहीं, चालक को सड़क किनारे बिजली पोल में बांध कर ट्रक लेकर बेलहर की ओर लेकर चला गया. ट्रक चालक ने बताया कि लगभग आधा घंटा बाद बाइक से दो युवक आए जिसने उसे बिजली पोल से खोलकर मुक्त कर दिया. इस दौरान उन्होंने धमकी दी कि चुपचाप चले जाओ, नहीं तो हत्या कर जंगल में फेंक देंगे. वहीं, अमरपुर इंस्पेक्टर विनोद कुमार ने बताया कि घटना की जानकारी मुझे मिली है, घटना की जांच की जा रही है.

"ट्रक चालक ने दूसरे गाड़ी के चालक से फोन लेकर मुझे कॉल किया. तब जाकर मुझे घटना की जानकारी मिली. फिलहाल थाने में लिखित आवेदन दे दिया गया है. पुलिस मामले की जांच कर रही है." - ज्योति सिंह, गाड़ी मालिक

इसे भी पढ़े- गया में चीनी से लदे ट्रक की लूट, पुलिस ने नवादा से किया बरामद

ABOUT THE AUTHOR

...view details