बिहार

bihar

ETV Bharat / state

Banka Crime : जिले का मोस्ट वांटेड अपराधी हथियारों के साथ पकड़ाया, हत्या में भी शामिल होने का किया कबूलनामा - एसडीपीओ विपिन बिहारी

बिहार के बांका में पुलिस ने टॉप 10 अपराधी को पकड़ने में कामयाबी हासिल किया है. अपराधी पर पहले भी हत्या समेत कई मामले दर्ज हैं. आरोपी से भारी मात्रा में गोली बारी और पिस्टल-बंदूक भी बरामद हुई है.

टॉप 10 मोस्ट वांटेड अपराधी हथियार के साथ गिरफ्तार
टॉप 10 मोस्ट वांटेड अपराधी हथियार के साथ गिरफ्तार

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Sep 25, 2023, 6:54 PM IST

बांका: बिहार के बांका में जिले के टॉप 10 अपराधी को पुलिस ने लोडेड पिस्टल, एक लोडेड मास्केट और लोडेड दो नाली बंदूक और 17 जिंदा कारतूस के साथ गिरफ्तार किया. इसके पास से अन्य संदिग्ध सामान भी बरामद हुए हैं. गिरफ्तार अपराधी के विरुद्ध बांका, अमरपुर और रजौन थाने में अपराध भी दर्ज है.

ये भी पढ़ें-Patna Murder Case: दिनदहाड़े बीच सड़क पर राजन की हुई थी हत्या.. पुलिस ने किया मामले का खुलासा


एसडीपीओ विपिन बिहारी ने प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान जानकारी दी कि ''बराहाट थाना क्षेत्र के मिर्जापुर गांव के टॉप टेन के सक्रिय अपराधी शंभू यादव को गुप्त सूचना पर गठित टीम द्वारा गिरफ्तार किया गया. पुलिस अधीक्षक के द्वारा गुप्त सूचना के आधार पर छापेमारी अभियान चलाकर मोस्ट वांटेड को खदेड़ कर दबोचा गया.''

बांका में अपराधी को पकड़ने वाली टीम


छापेमारी में टॉप 10 अपराधी गिरफ्तार: इस छापेमारी दल में एसडीपीओ विपिन बिहारी, बाराहाट थाना अध्यक्ष सतीश कुमार, साइबर थाना के थाना अध्यक्ष सफदर अली, बेलहर थाना के विष्णु देव कुमार, बाराहाट थाना के राजू कुमार, अमरपुर थाना के विक्की कुमार, अभिषेक कुमार मिश्रा, प्रशांत कुमार आदि शामिल थे.

अवैध हथियार के साथ पकड़ाया : गुप्त सूचना पर मिर्जापुर गांव के समीप मिर्जापुर गांव निवासी मोस्ट वांटेड अपराधी शंभू यादव को एक लोडेड पिस्तौल, एक लोडेड मास्केट, एक लोडेड दो नाला बंदूक,17 जिंदा गोली, बंदूक का 4 जिंदा गली, एक मोबाइल के साथ रंगे हाथ गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार अपराधी ने अमरपुर थाना क्षेत्र के मृतक अभिषेक कुमार की हत्या में अपनी संलिप्तता स्वीकार किया है.

हत्या के मामले में भी है वांछित: अपराधी का पूर्व में भी हत्या एवं अवैध हथियार के कई बड़े अपराध में शामिल होने की वजह से जिले की टॉप टेन अपराधियों की लिस्ट में नाम है. रजौन थाना क्षेत्र के पुंसिया चौक पर बबलू चौधरी की हत्या मामले में सजायाफ्ता है. गिरफ्तार अपराधी के विरुद्ध मामले में आगे की कानूनी कार्रवाई की जा रही है.


अपराधी का कबूलनामा : गिरफ्तार शंभू यादव ने कबूल किया है कि 22 जुलाई 2023 को बल्लीकित्ता चौक के सीमरापुल के पास ठोठा बहियार में बेलहर के हथिया गांव निवासी अभिषेक कुमार आनंद की हत्या की थी. ज्ञात हो कि इस घटना को अभिषेक कुमार आनंद की पत्नी प्रियंका देवी ने बाजा गांव की अनिता देवी एवं उसके परिजन पर साजिश के तहत हत्या करने का आरोप लगाते हुए केस दर्ज कराया था.

ABOUT THE AUTHOR

...view details