बांका: बिहार के बांका जिले में रविवार को मनसरपुर गांव निवासी अजीत मंडल की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी. आरोपियों ने पुराने विवाद में वारदात को अंजाम दिया था. पुलिस ने इस मामले में तीन लोगों को हिरासत में लिया था. वहीं, सोमवार को पुलिस ने इस मामले में नया खुलासा किया. पुलिस ने आरोपी सूरज मंडल एवं अंकित मंडल को गिरफ्तार कर लिया है. साथ ही उनके पास से देसी कट्टा एवं एक खोखा बरामद किया गया है.
छठ घाट पर हुई थी मारपीट:वहीं, एसडीपीओ विपिन बिहारी ने बताया कि अजीत मंडल की मौत उसके कमर में रखे देसी कट्टा से फायर होने की वजह से हुई है. साथ ही बताया गया कि रविवार देर रात अजीत मंडल की मनसरपुर के तीनघरिया टोला निवासी छैला बिहारी के साथ छठ घाट पर मारपीट हुई थी. जिसपर अजीत मंडल अपने दोस्त सूरज मंडल एवं अंकित मंडल (रिश्ते में चाचा) के साथ तीनघरिया टोला गया था. जहां एक बार फिर दोनों पक्ष के बीच जमकर मारपीट हो गई, इसमें अजीत मंडल जख्मी हो गया था.
इलाज के लिए ले जाने के क्रम में मौत:एसडीपीओ ने बताया कि मारपीट के दौरान अजीत मंडल के कमर में रखा देसी कट्टा अचानक फायर हो गया, जिससे अजीत मंडल की जांघ में गोली लग गई. वहीं, इलाज के लिए भागलपुर ले जाने के क्रम में उसकी मौत हो गई. वहीं, जब पूछताछ के लिए सूरज मंडल एवं अंकित मंडल को दबोचा गया तो उन्होंने घटना को स्वीकार लिया. वहीं, गिरफ्तारी आरोपित के निशानदेही पर सूरज मंडल के घर से अजीत मंडल का देसी कट्टा एवं एक खोखा बरामद कर लिया गया है.