बांका: जिले में काेराेना ने रौद्र रूप धारण कर लिया है. जिसके चलते लोगों को जान गंवानी पड़ रही है. शनिवार काे बेलहर में दाे लाेगाें की काेविड की वजह से मौत हो गई. जिसमें एक महिला और एक पुरुष शामिल हैं. जबकि जिले भर में 60 लाेग पाॅजिटिव भी पाये गये हैं. कोरोना के नये स्ट्रेन की चपेट में आकर पाॅजिटिव मरीजाें कुल संख्या 502 हो गई है.
ये भी पढ़ेंः पीएम केयर्स फंड से देशभर में लगेंगे 551 ऑक्सीजन प्लांट
काेराेना की वजह से शनिवार काे बेलहर के भगत टाेला निवासी 80 वर्षीय महिला व राजपुर गांव के 52 वर्षीय व्यक्ति की माैत हाे गयी. इसकी पुष्टि बेलहर सामुदायिक अस्पताल के चिकित्सा पदाधिकारी डाॅ. अनिल कुमार सिंह ने की. उन्हाेंने बताया ‘भगत टोला की महिला की मौत सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बेलहर में हुई, जो कोरोना पॉजिटिव थी. अचानक उसकी तबीयत बिगड़ जाने से परिजनों ने हॉस्पिटल में भर्ती कराया था, लेकिन डॉक्टरों के द्वारा काफी प्रयास के बावजूद भी उन्हें बचाया नहीं जा सका.’
वहीं, राजपुर गांव के 52 वर्षीय व्यक्ति की मौत संग्रामपुर स्थित एक प्राइवेट क्लीनिक में इलाज के दौरान हो गई. वह सीमा सुरक्षा बल में ठेकेदारी का कार्य करते थे और हाल ही में वह घर आए थे. अचानक तबीयत बिगड़ने के बाद उन्हें संग्रामपुर स्थित एक प्राइवेट क्लीनिक में भर्ती कराया गया था, जहां उनकी मौत हो गई.
60 नए पॉजिटिव केस की पुष्टि
जिले में शनिवार काे हुए जांच के दाैरान 60 लाेग पाॅजिटिव पाये गये है. बेलहर में 80 लोगों की जांच में 11 लाेग पाॅजिटिव पाये गये. जबकि रजाैन में 150 लोगों की जांच में 4 पॉजिटिव मामले मिले हैं. फुल्लीडुमर में 3, धाेरैया में 3, बांका में 27, अमरपुर में 2, कटाेरिया में 1, चांदन में 3 संक्रमित मिले. इसके अलावा बौंसी में जांच के दौरान 5 और शंभूगंज में भी एक व्यक्ति की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है.