बिहार

bihar

ETV Bharat / state

बांका में कोरोना की बढ़ी रफ्तार, 48 घंटे में सेंचुरी पार

बांका में कोरोना संक्रमण की रफ्तार दो गुनी हो गई है. बीते 48 घंटे की बात की जाए तो जिले में 102 पॉजिटिव मामले सामने आए हैं. जिला प्रशासन की ओर से संक्रमण को रोकने के लिए लगातार प्रयास किया जा रहा है.

जांच कराते लोग
जांच कराते लोग

By

Published : Apr 17, 2021, 2:46 PM IST

बांका:जिले में कोरोना संक्रमण की रफ्तार लगातार बढ़ती जा रही है. पहले जहां रोजाना 20 से 25 पॉजिटिव मामले सामने आ रहे थे. वहीं, अब इससे डबल मामले सामने आ रहे हैं. बीते 48 घंटे की बात की जाए तो जिले में 102 पॉजिटिव मामले सामने आए हैं. गुरूवार को जिले में 45 पॉजिटिव आया था. वहीं शुक्रवार को यह आंकड़ा बढ़कर 57 हो गया. वर्तमान में जिले में संक्रमित मरीजों का आंकड़ा 250 के पार कर गया है.

इसे भी पढ़े:Bihar Corona Update: बढ़ते कोरोना संकट पर राज्यपाल की सर्वदलीय बैठक, 'ब्रेक' को लेकर मंथन जारी

तेजी से बढ़ रहा है संक्रमण
कोरोना संक्रमितों की बढ़ती संख्या से लोगों में हड़कंप मचा हुआ है. वहीं जिला प्रशासन के साथ-साथ स्वास्थ्य महकमा भी सकते में है. संक्रमण की रोकथाम के लिए तमाम उपाय किए जा रहे हैं. जिले में टेंस्टिंग से लेकर वैक्सीनेशन का काम सभी अस्पतालों में चल रहा है. बढ़ते मामलों के बाद भी लोग सचेत नहीं है. बाजारों से लेकर ग्रामीण हाटों में लोगों की भीड़ उमड़ रही है.

शुक्रवार देर रात पॉजिटिव मरीजों का जो आंकड़ा आया है. उसमें बांका से 14, बेलहर से 9, बौंसी से 2, चांदन से 2, अमरपुर से 4, रजौन से 5, बाराहाट से 11, धोरैया से 6, शंभूगंज से 2, कटोरिया से 2 पॉजिटव मरीज सामने आए है.

इसे भी पढ़े: बेतिया: जिला प्रशासन कोरोना को लेकर लोगों को कर रहा है जागरुक

बढ़ाई गई जांच की रफ्तार
सिविल सर्जन डॉ. सुधीर महतो ने बताया कि जिले के सभी अस्पतालों में जांच की रफ्तार बढ़ाई गई है. रैपिड एंटीजन सहित आरटीपीसीआर जांच की जा रही है. मरीजों की संख्या में हो रही बढ़ोतरी पर नजर बनाए हुए हैं. इसके साथ ही तमाम जरूरी कदम उठाए जा रहे हैं.

जिस स्थान पर संक्रमित मरीज मिल रहे हैं, वहां माइक्रो कंटेनमेंट जोन बनाया जा रहा है. इसके साथ ही उस इलाके के लोगों की भी जांच कराई जा रही है.

सिविल सर्जन ने लोगों से सरकार की ओर से जारी गाइडलाइन का पालन करने की अपील की है. साथ ही मास्क पहनने और सैनिटाइजर का इस्तेमाल करने सहित सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने का अनुरोध किया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details