बिहार

bihar

ETV Bharat / state

बांका: तेजी से बढ़ रहा कोरोना का ग्राफ, संक्रमितों की संख्या पहुंची 739 - सरकारी कर्मी पाए गए कोरोना संक्रमित

बांका पुलिस लाइन से 3 और पोस्ट ऑफिस से 4 कर्मी कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं. इसके बाद प्रशासनिक महकमे में हड़कंप मचा हुआ है.

बांका
बांका

By

Published : Aug 3, 2020, 2:12 PM IST

बांका:जिले में कोरोना संक्रमण तेजी से फैल रहा है. खासकर सरकारी कर्मी लगातार पॉजिटिव पाए जा रहे हैं. पुलिस लाइन और पोस्ट ऑफिस से लगातार पॉजिटिव मरीज मिलने के बाद सरकारी महकमे में हड़कंप मचा हुआ है. वहीं बौंसी से लगातार बड़े पैमाने पर पॉजिटिव मरीज मिलने से स्थानीय लोगों में हड़कंप मचा हुआ है.

जानकारी के मुताबिक पुलिस लाइन के 3, बेलहर के 1 चौकीदार और पोस्ट ऑफिस के 4 कर्मी कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं. पोस्ट ऑफिस से अभी तक 6 से अधिक कर्मी पॉजिटिव हो चुके हैं, जबकि जिले में 40 से अधिक पुलिसकर्मी कोरोना से संक्रमित हो चुके हैं. स्वास्थ्य विभाग से प्राप्त आंकड़ों के अनुसार जिले में 46 नए कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं, जिससे आंकड़ा 739 पहुंच गया है.

प्रशासनिक भवन, बांका

46 नए पॉजिटिव मामले की हुई है पुष्टि
जिले में 46 नए पॉजिटिव मरीजों की पुष्टि हुई है. जिसमें बांका से 11, शंभूगंज से 2, बौंसी से 14, कटोरिया से 6, फुल्लीडुमर से 1, बेलहर से 2, चांदन से 3, रजौन से 1 और अमरपुर के 4 व्यक्ति कोरोना से संक्रमित पाए गए हैं. बौंसी में लगातार पॉजिटिव मरीज मिलने से लोगों में दहशत का माहौल है.

अस्पताल प्रबंधक ने दी जानकारी
वहीं, सदर अस्पताल प्रबंधक अमरेश कुमार सिंह ने बताया कि ज्यादातर मरीजों को होम आइसोलेशन में रहने की सलाह दी गई है. जिनके घर पर आइसोलेशन की व्यवस्था नहीं है, उन्हें लकड़ीकोला स्थित इंजीनियरिंग कॉलेज में शिफ्ट किया गया है. अब तक 436 लोगों को डिस्चार्ज किया गया है. जिले में एक्टिव केस की संख्या 299 है, जबकि लगभग 20 हजार लोगों की सैंपलिंग हुई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details