बांका:जिले के कटोरिया थाना अन्तर्गत बहदिया मोड़ पर मंगलवार को एक कोचिंग संचालक ने एक मोटरसाइकिल सवार की जमकर पिटाई कर दी. जिसकी इलाज के दौरान शुक्रवार को कोलकाता में मौत हो गई. बताया जाता है कि मृतक के मोटरसाइकिल से कोचिंग के एक छात्र को चोट लग गई थी. मौत की खबर के बाद ग्रामीणों ने कटोरिया बांका पक्की सड़क को जाम कर दिया.
कोचिंग संचालक ने की मोटरसाइकिल सवार की पिटाई, इलाज के दौरान मौत - coaching operator beat motorcycle rider in banka
कटोरिया थानाध्यक्ष राजेश कुमार ने बताया कि घटना के दिन दिए गए आवेदन पर प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है. अब पीड़ित की मौत हो गयी है तो अब धारा में संशोधन कर कार्रवाई की जाएगी.
-banka
मोटरसाइकिल सवार की जमकर पिटाई
वहीं, ग्रामीण समुचित कार्रवाई नहीं करने का आरोप लगाते हुए जिला अधिकारी और पुलिस अधीक्षक को घटनास्थल पर बुलाने की मांग की. मौके पर पहुंचे बीडीओ की ओर से मुआवजा की घोषणा के बाद ग्रामीणों ने 3 घंटे बाद जाम को हटाया.
ग्रामीणों ने किया सड़क जाम
इस संबंध में कटोरिया थानाध्यक्ष राजेश कुमार ने बताया कि घटना के दिन दिए गए आवेदन पर प्राथमिकी दर्ज कर लिया गया है. अब उसकी मौत हो गयी है. इसलिए अब धारा में संशोधन कर कार्रवाई की जाएगी.