बिहार

bihar

ETV Bharat / state

बांका: 29 करोड़ 97 लाख की लागत की 4 परियोजनाओं की शुरुआत, CM नीतीश ने किया उद्घाटन - चार योजनाओं की शुरुआत

सीएम नीतीश कुमार ने पंडित दीनदयाल उपाध्याय ग्राम ज्योति योजना के तहत बांका में 29 करोड़ 97 लाख की लागत से बनने वाले चार परियोजना की शुरुआत की है. सीएम ने सोलर ऊर्जा को बढ़ावा देने का भी आह्वान किया.

Start four projects
चार परियोजनाओं की शुरुआत

By

Published : Aug 23, 2020, 8:16 PM IST

बांका: सूबे के मुखिया नीतीश कुमार ने वीडियो कांफ्रेंसिंग से बिहार के विभिन्न जिले में ऊर्जा प्रक्षेत्र के 4855.37 करोड़ रुपये की विभिन्न योजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास किया. इसी कड़ी में सीएम ने बांका जिले में भी 29 करोड़ 97 लाख की लागत से चार परियोजनाओं के कार्य की शुरुआत की. वहीं, बांका डीएम सुहर्ष भगत के कार्यालय वेश्म में अमरपुर विधायक जनार्दन मांझी, बेलहर विधायक रामदेव यादव वीडियाे काॅफ्रेंसिंग से जुड़कर मुख्यमंत्री के कार्यक्रम में शामिल रहे.

सीएम ने चार परियोजनाओं की शुरुआत
सीएम ने बांका जिले के चार योजनाओं की शुरुआत की. जिसमें पंडित दीन दयाल उपाध्याय ग्राम ज्योति परियोजना परियोजना के तहत बाैंसी प्रखंड के गाेकुला में 7.15, चांदन के बड़ा सुईया में 4.68 कराेड़, धोरैया प्रखंड पैर में 8.33 करोड़ और कटोरिया प्रखंड, कोल्हासार में 9.81 करोड़ की लागत से हाेने वाले कार्य का सीएम ने उद्घाटन किया. सीएम नीतीश ने बांका में 29 करोड़ 97 लाख की लागत से बनने वाले परियोजना की शुरुआत की है. विभिन्न परियोजनाओं के शुरुआत के दौरान सोलर ऊर्जा को बढ़ावा देने आह्वान किया और डीएम को इस दिशा में काम करने का निर्देश दिया.

वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरीए cm से जुड़े अधिकारी

ऊर्जा के क्षेत्र में राज्य सरकार का प्रशंसनीय कार्य
अमरपुर विधायक जनार्दन मांझी ने बताया कि ऊर्जा के क्षेत्र में राज्य सरकार के द्वारा किए जा रहे प्रयास सराहनीय है. बांका में चार परियोजनाओं के सफलीभूत हो जाने के बाद जिले में बिजली को लेकर आत्मनिर्भरता बढ़ेगी और लोगों को निर्बाध तरीके से बिजली मिलेगी. उन्होंने बताया कि इस परियोजना से किसानों को भी काफी फायदा होगा. किसानों को खेतों पर पटवन के लिए सस्ते दर पर सरकार की ओर से बिजली मुहैया कराए जाने की दिशा में लगातार काम चल रहा है. जिले के कई प्रखंडों के गांव में किसानों को खेतों पर पटवल के लिए बिजली मिलने भी लगी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details