बिहार

bihar

ETV Bharat / state

बांका: कोरोना से बचने के लिए हो रहा काम, नगर परिषद ने शुरू किया शहरी क्षेत्रों में सैनिटाइजेशन कार्य - banka nagar parishad news

कोरोना वायरस के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए बंका में नगर परिषद इलाके को सैनिटाइज करा रहा है. पूरे इलाके में स्प्रे क तहत साफ-सफाई की जा रही है.

बांका
बांका

By

Published : Mar 31, 2020, 4:31 PM IST

बांका: देश के साथ-साथ बिहार में लगातार बढ़ते कोरोना संक्रमण को देखते हुए बांका नगर परिषद के कार्यपालक पदाधिकारी ने शहरी क्षेत्र को सैनिटाइज करने का निर्णय लिया है. इसके तहत शहर के दुकानों से लेकर वार्ड के गलियों तक को सैनिटाइज करने का काम शुरू कर दिया है. ब्लीचिंग पाउडर के साथ-साथ केमिकल का घोल बनाकर छिड़काव किया जा रहा है.

कोरोना वायरस के कहर से आम लोगों को बचाने के लिए जिला प्रशासन हर मुमकिन कदम उठा रहा है. एक ओर जहां ग्रामीण क्षेत्रों में लोगों की स्क्रीनिंग का काम चल रहा है तो दूसरी ओर सैनिटाइजेशन का भी कार्य शुरू कर दिया गया है. बांका नगर परिषद अग्निशमन विभाग का मदद लेकर मार्केट के तमाम दुकानों को सैनिटाइज करने का फैसला लिया है.

इलाके को सैनिटाइज करते बांका नगर परिषद की टीम

7 से 10 खुलेंगी दुकानें
लॉक डाउन के दौरान सुबह 7 बजे से 10 बजे तक दुकान खुलने का समय है. नगर परिषद के कर्मी दुकानों सैनिटाइज कर रहे हैं. शहर के तमाम दुकानों को सैनिटाइज करने के के साथ-साथ सभी वार्ड को सैनिटाइज करने के लिए स्प्रे मशीन कर्मियों को उपलब्ध कराया गया है.

बांका नगर परिषद की टीम

नगर परिषद क्षेत्र को किया जा रहा है सैनिटाइज
नगर परिषद के कार्यपालक पदाधिकारी अभिनव कुमार ने बताया कि कोरोना वायरस के संक्रमण का खतरा लगातार बना हुआ है. इसके रोकथाम के लिए कई स्तर पर काम कराए जा रहे हैं. जिसमें प्रमुख रूप से सैनिटाइजेशन का काम पूरे बांका नगर परिषद के अंतर्गत कराया जा रहा है. उन्होंने कहा कि ब्लीचिंग पाउडर के छिड़काव तो किया ही जा रहा है. इसके साथ ब्लीचिंग पाउडर में चुना मिक्सिंग कर छिड़काव करवाया जा रहा है. इसके अलावा प्रत्येक वार्ड में केमिकल के छिड़काव के लिए मशीन दिया गया है. नगर परिषद के कर्मी लगातार छिड़काव करने के काम में जुटे हुए हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details