बिहार

bihar

ETV Bharat / state

बांका के बच्चों ने अनूठे अंदाज में कोरोना फाइटर्स को कहा THANKS, लोगों से घरों में रहने की अपील - स्टे होम स्टे सेफ

कोरोना से बचाव को लेकर सभी लोग अपनी भूमिका निभा रहे हैं. ऐसे में कोरोना योद्धाओं को बांका के बच्चों ने धन्यवाद दिया.

children
children

By

Published : Apr 28, 2020, 5:29 PM IST

बांका: कोरोना जैसी वैश्विक महामारी से लड़ने के लिए डॉक्टर्स, सफाईकर्मी, पुलिस और मीडियाकर्मी अपनी अहम भूमिका निभा रहे हैं. पूरे देश में लोग अपने-अपने तरीके से कोरोना फाइटर्स को सम्मानित करने का काम कर रहे हैं. इसी क्रम में इन कोरोना योद्धाओं को बांका में बच्चों ने अनूठे अंदाज में स्पेशल थैंक्स किया.

अनूठे अंदाज में कोरोना फाइटर्स को धन्यवाद

बच्चों ने कहा- स्टे ऐट होम
शहर के ह्रदय स्थली कहे जाने वाले गांधी चौक पर स्कूली बच्चों ने सूखे रंग की मदद से न सिर्फ भारत माता की तस्वीर को उकेरा बल्कि आकर्षक स्लोगन भी लिखा. स्टे होम स्टे सेफ जैसे स्लोगन को लिखकर बच्चों ने लोगों को जागरूक करने का प्रयास किया. इसके साथ ही संदेश के माध्यम से लोगों से इस वैश्विक महामारी से बचने के लिए घरों में रहने की भी अपील की.

आकृति बनाते बच्चे

छात्राओं ने दिया धन्यवाद
शहर के गांधी चौक पर स्लोगन लिख रही छात्रा अदिति प्रिया ने बताया कि मन में कई दिनों से विचार था कि कैसे कोरोना फाइटर्स का थैंक्स किया जाए. इसलिए हमने देश के इन वॉरियर्स को धन्यवाद देने के लिए स्लोगन्स लिखा है. छात्रा ऋतुपर्णो घोष ने बताया कि देश में कोरोना वायरस लगातार पांव पसारता जा रहा है. रोजाना पॉजिटिव मरीजों की संख्या बढ़ती जा रही है. ऐसे में स्वास्थ्यकर्मी, डॉक्टर्स, पुलिसकर्मी और मीडियाकर्मी लगातार इस महामारी के खिलाफ सामने आकर जंग लड़ रहे हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details