बांका:बिहार में तेज रफ्तार (Road Accident) का कहर थमने का नाम नहीं ले रहा है. ताजा मामला जिले के बाराहाट थाना (Barahat police station) क्षेत्र के भागलपुर-हंसडीहा मुख्य सड़क मार्ग पर नेमुआ के समीप की है. यहां बाइक और पिकअप वाहन की टक्कर में बाइक चालकबच्चे की मौत (Death The Kid) हो गई है. जबकि एक गंभीर रूप से घायल हो गया है.
यह भी पढ़ें -Aurangabad: सड़क किनारे खाना खा रहीं महिलाओं को कार ने रौंदा, 3 की मौत
मृतक की पहचान खड़हारा गांव निवासी 14 वर्षीय रवि कुमार के रूप में हुई है. घायल की पहचान साजन दास के रूप में की गई है. इस घटना के बाद आक्रोशित ग्रामीणों ने भागलपुर-हंसडीहा मुख्य मार्ग को जामकर मुआवजा की मांग करने लगे. घटना की सूचना मिलते ही मौके पहुंची पुलिस ने लोगों को शांत कराया है.
घटना के संबंध में बताया जा रहा है कि खड़हारा गांव के 14 वर्षीय रवि कुमार घर में किसी को बताए बगैर बाइक लेकर सड़क पर सीखने के लिए निकल गया. वहीं, साजन दास पीछे बैठ कर उसे बाइक चलाना सिखा रहा था. इसी क्रम में नेमुआ के समीप पहुंचने पर तेज रफ्तार पिकअप वाहन ने अनियंत्रित होकर बाइक को सामने से सीधी टक्कर मार दी. टक्कर इतना भीषण था कि बाइक पर बैठा युवक साजन दास सड़क से दूर फेंका गया. जबकि रवि कुमार की घटनास्थल पर ही मौत हो गई.
इस घटना के बाद स्थानीय लोगों ने आनन फानन में घायल युवक को इलाज के लिए बाराहाट अस्पताल में भर्ती कराया गया है. जहां डॉक्टरों ने बेहतर इलाज के लिए भागलपुर के मायागंज अस्पताल रेफर कर दिया. वहीं, घटना की सूचना मिलते ही परिजन और ग्रामीण मौके पर पहुंचे. जहां रवि का शव देखते ही आक्रोशित हो गए और भागलपुर-हंसडीहा मुख्य सड़क मार्ग को जाम कर दिया. सूचना पर पहुंची पुलिस ने लोगों ने शांत कराने की कोशिश की, लेकिन लोग मुआवजा और दोषी के विरुद्ध कार्रवाई की मांग पर अड़े रहे.
इस दौरान बाराहाट थानाध्यक्ष शंकर दयाल प्रभाकर मौके पर पहुंचे और आक्रोशित लोगों को मुआवजा दिलाने का आश्वासन देकर शांत कराया और सड़क से जाम हटवाया. वहीं, पुलिस शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए बांका सदर अस्पताल भेजा. थानाध्यक्ष ने बताया कि परिजनों से प्राप्त आवेदन के आधार पर प्राथमिकी दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जाएगी. फिलहाल पिकअप वाहन के चालक की गिरफ्तारी के लिए पुलिस छापेमारी में जुट गई है.
यह भी पढ़ें -दरभंगा: ट्रक की ठोकर से साइकिल सवार बुजुर्ग की मौत, आक्रोशित लोगों ने किया सड़क जाम