बिहार

bihar

ETV Bharat / state

बांका: बाइक के धक्के से बालक की मौत, ग्रामीणों ने किया सड़क जाम - child died in road accident

बांका के शंभूगंज-इंगलिश मुख्य मार्ग पर बाइक सवार ने एक बालक को टक्कर मार दिया. जिससे उसकी मौके पर मौत हो गयी.

सड़क जाम किये ग्रामीण
सड़क जाम किये ग्रामीण

By

Published : May 1, 2021, 5:19 PM IST

बांका: जिले के शंभूगंज-इंगलिश मुख्य मार्ग पर जोगनी मोड़ के समीप बाइक सवार युवक ने बालक को धक्का मार दिया. जिससे उसकी मौके पर ही मौतहो गयी. जिससे गुस्साए लोगों ने सड़क जामकर दी और बाइक सवार की गिरफ्तारी और मुआवजे की मांग पर अड़ गये.

जानकारी के अनुसार, शंभूगंज थाना क्षेत्र के महथुडीह गांव निवासी मो. मुख्तार का दस वर्षीय पुत्र मो. अल्ताफ पिता को नाश्ता पहुचाने जा रहा रहा था. तभी गांव से बाहर निकलते ही मुख्य सड़क पर बाइक सवार ने उसे टक्कर मार दी. जिससे उसकी मौत हो गयी. वहीं, दुर्घटना की सूचना पर पहुंचे आक्रोशित ग्रामीणों ने सड़क जाम कर दी. जिससे तकरीबन चार घंटे तक सड़क जाम रही.

ये भी पढ़ें- जब सीवान में शहाबुद्दीन की कोठी पर तेजाब से नहला दिए गए थे चंदा बाबू के दो बेटे

सूचना मिलने पर पहुंची शंभूगंज थाना पुलिस को लोगों के आक्रोश का सामना करना पड़ा. आक्रोशित ग्रामीण प्रशासन से मृतक के परिजनों को पांच लाख मुआवजा देने की मांग पर अड़े गए. काफी मशक्कत के बाद पुलिस ने मुआवजा दिलाने का आश्वासन दिया और जाम हटाया. उसके बाद पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details