बांका:रजौन के खिड्डी-रुपसा सड़क मार्ग पर पत्तीचक गांव के पास बालू माफिया के ट्रैक्टर की चपेट में आने से रूपसा गांव के योगेंद्र साह के 16 वर्षीय पुत्र राकेश साह की मौत हो गई. इस दौरान ट्रैक्टर चालक भागने में सफल हो गया.
बांका: ट्रैक्टर की चपेट में आने से बच्चे की मौत, चालक फरार - बांका में बच्चे की मौत
बांका में ट्रैक्टर की चपेट में आने से बच्चे की मौत हो गई. मृतक अनाज लेकर साइकिल से गांव जा रहा था. इसी दौरान हादसे का शिकार हो गया.
बालक की मौत
गांव जा रहा था मृतक
मृतक बालक स्थानीय जनवितरण दुकान पर गया था. जहां से अनाज लेकर साइकिल से गांव जा रहा था. इसी बीच तेज रफ्तार में जा रही ट्रैक्टर की चपेट में आने से किशोर की मौत हो गई है.
पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया शव
घटना की सूचना मिलते ही पुलिस घटनास्थल के लिए रवाना हो गई है और शव को पोस्टमार्टम के लिए बांका भेज दिया गया है.