बांका: मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने पटना से वेबकास्टिंग के माध्यम से पंचायती राज नगर विकास आवास विभाग और पीएचईडी द्वारा नल-जल और नाली-गली पक्कीकरण योजना का उद्घाटन किया. मुख्यमंत्री ने 265 करोड़ 93 लाख की लागत से निर्मित योजनाओं का जिले भर के 11 प्रखंडों में उद्घाटन किया.
जिले में पंचायती राज विभाग द्वारा 114 करोड़ की लागत से ग्रामीण नाली-गली पक्कीकरण निश्चय योजना के तहत 11 प्रखंड के 2,477 वार्डों का काम पूरा हो गया है. जबकि 4 वार्डों में यह काम पूरा होना अभी बांकी है. साथ ही 1,335 वार्ड में से 1,112 वार्ड में सात निश्चय के तहत नल-जल योजना का भी काम पूरा कर लिया गया है. पीएचइडी की ओर से 149 करोड़ 43 लाख की लागत से 1,345 में से 804 वार्ड में काम पूरा कर लिया गया है. जिसका उद्घाटन मुख्यमंत्री द्वारा शुक्रवार को किया गया.
कई योजनाओं का किया उद्घाटन 8 हजार घरों में दिया जाना है कनेक्शन
जिला मुख्यालय में नगर परिषद के उपसभापति संतोष कुमार सिंह के नेतृत्व में शहर के तारा मंदिर परिसर में कार्यक्रम का आयोजन किया गया. मुख्यमंत्री ने शहरी क्षेत्र में दो करोड़ पचास लाख की लागत से निर्मित योजनाओं का उद्घाटन किया. मौके पर उपसभापति संतोष कुमार सिंह ने बताया कि शहरी क्षेत्र के 8 हजार 6 घरों में नल जल योजना का काम पूरा कर शुद्ध पेयजल पहुंचाया जाना है. इससे लगभग 46 हजार से अधिक की आबादी लाभान्वित होंगी. एक भी घर को छोड़ा नहीं जाएगा. सभी घरों तक नल जल योजना का कनेक्शन देकर शुद्ध पेयजल पहुंचाया जाएगा. कहीं-कहीं वार्ड में कनेक्शन को लेकर समस्या है. उसका समाधान जल्द ही कर दिया जाएगा.
शहरी क्षेत्र में 26 योजनाओं पर चल रहा है काम
कार्यपालक पदाधिकारी सुमित्रानंदन पंत ने बताया कि 10 करोड़ 45 लाख की लागत से नगर परिषद क्षेत्र में 26 योजनाओं पर काम चल रहा है. दो करोड़ पचास लाख की लागत से 6 योजनाओं का काम पूरा हुआ. जिसका उद्घाटन मुख्यमंत्री द्वारा किया गया. नल जल योजना के तहत जिन छह योजनाओं का काम पूरा होने के बाद उद्घाटन हुआ है उससे लगभग 4 हजार घरों को शुद्ध पेयजल मिलना प्रारंभ हो जाएगा. शेष बची योजनाओं पर काम तेज गति से चल रहा है. सभी योजनाओं को जल्द से जल्द पूरा करा कर शहरवासियों के घरों तक शुद्ध पेयजल पहुंचाने के लिए कनेक्शन दे दिया जाएगा.