बांका:लक्ष्य कार्यक्रम के तहत केंद्रीय टीम ने जिले के सदर अस्पताल का निरीक्षण किया. इस दौरान टीम के सदस्यों ने सदर अस्पताल के प्रसव कक्ष और ऑपरेशन थियेटर की साफ-सफाई और रख-रखाव की गहन जांच की. साथ ही लक्ष्य कार्यक्रम के तहत मानक के अनुरुप कार्यों के संचालन का जायजा लिया.
दो सदस्य टीम जांच करने पहुंची बांका
भारत सरकार के केंद्रीय स्वास्थ्य विभाग की ओर से दो सदस्य टीम बांका के सदर अस्पताल, अमरपुर रेफरल अस्पताल और बौंसी रेफरल अस्पताल का निरीक्षण किया. बता दें कि राज्य स्तर पर बेहतर प्रदर्शन के बाद तीनों अस्पताल का जांच के लिए चयन हुआ.
70 प्रतिशत से अधिक अंक लाना जरूरी
हेल्थ एंड फैमिली वेलफेयर के रिटायर्ड ज्वाइंट डायरेक्टर डॉ. राजेंद्र वार्ष्णेय ने बताया कि लक्ष्य के तहत चयनित तीनों अस्पताल का लेबर रूम और मेटरनिटी ऑपरेशन थिएटर सहित मानक के आधार पर अस्पताल की जांच की जाएगी. उन्होंने कहा कि सभी व्यवस्था पर निर्धारित मापदंड के अनुरूप मार्किंग की जाएगी. वहीं, 70 प्रतिशत से अधिक अंक लाना जरूरी है. मार्किंग के बाद ही पता लगेगा की चयन हुआ है या नहीं.
केंद्रीय टीम ने सदर अस्पताल का किया निरीक्षण 8 अस्पतालों का किया गया चयन
बता दें कि भारत सरकार की ओर से बेहतर स्वास्थ्य सुविधा प्रदान करने के लिए लक्ष्य कार्यक्रम चलाया जाता है. इसमें बिहार के 8 अस्पतालों का चयन किया गया है, जिसमें बांका के 3, पूर्णिया के 2 और पटना, वैशाली, शेखपुरा के एक-एक अस्पताल शामिल है. इस टीम में शामिल फैमिली वेलफेयर के रिटायर्ड ज्वाइंट डायरेक्टर डॉ. राजेंद्र वार्ष्णेय और डॉ. बी मवतोह शामिल रहे.