बांका (कटोरिया) : साइबर अपराधियों के भोले-भाले लोगों को तरह-तरह के हथकंडे अपनाकर ठगी का शिकार बनाने का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा. ताजा मामला कटोरिया थाना क्षेत्र के कागीसार गांव का है. यहां उमेश कुमार यादव से साइबर शातिरों ने 25 लाख रुपये लॉटरी मिलने का झांसा देकर 37 हजार 200 रुपये की ठगी कर ली.
प्रलोभन देकर जमा करवाये रुपये
पीड़ित उमेश कुमार यादव ने थाना में दिए लिखित आवेदन में बताया कि उसके मोबाइल पर 7909933061 नंबर से कॉल आया था. कॉल करने वाले ने बताया कि आपके मोबाइल नंबर पर 25 लाख रुपये का लॉटरी निकला है. लॉटरी की राशि लेने के लिए पहले 12 हजार 200 रुपये, फिर 25 हजार रुपये शातिरों ने अपने दिए गए बैंक अकाउंट में जमा करवाए.
जान से मारने की दी जा रही धमकी
उमेश कुमार यादव ने बताया कि अब फिर से फोन करके कभी 20 हजार, तो कभी 25 हजार रुपये की मांग की जा रही है. रुपये जमा करने से मना करने पर ठग जान मारने तक की धमकी भी दे रहे हैं. शिकायत मिलने के बाद कटोरिया पुलिस मामले की छानबीन कर रही है.
जानकार बनिये, सुरक्षित रहिये
कई बार ठग नौकरी या घर बैठे पैसे कमाने का झांसा देकर बेरोजगारों और घरेलू महिलाओं को अपना शिकार बनाते हैं. बदले में ठग उनसे रजिस्ट्रेशन फीस के नाम पर ठगी करते हैं. इसलिये ऐसे ठगों से सावधान रहिये.
इसके अलावा महंगी गाड़ी सस्ते में देने, डिस्काउंट, ऑफर, लाखों-करोड़ों की लॉटरी, गहनों का लालच दिया जाता है और बदले में इनकम टैक्स या किसी फीस के रूप में लाखों रुपये की ठगी होती है. ऐसे ऑफर देने वाले ठगों को सावधानी का ठेंगा दिखाना चाहिए.
कई बार ठग पेंशन से लेकर सब्सिडी के नाम पर ठगी करते हैं. इसलिए ऐसे मामलों में जांच परख कर ही अपनी समस्या का समाधान खोजें. किसी के कहने पर बैंक खाते या पैन और आधार की जानकारी नहीं देनी चाहिए.
सबसे जरूरी हैं ये सावधानियां
- साइबर ठग कभी दोस्ती, कभी भरोसे तो कभी ऑफर, डिस्काउंट, लॉटरी, नौकरी का झांसा देते हैं. लेकिन उनके हर पैतरे का मकसद होता है कि वो आपके बैंक खाते में रखे रुपयों पर हाथ साफ कर लें. इसलिये जैसे ही कोई आपके बैंक खाते से जुड़ी जानकारी आपसे मांगता है तो आपको तुरंत सावधान हो जाना चाहिए.
- बैंक खाते से जुड़ी कोई भी जानकारी किसी के साथ शेयर ना करें.
- खासकर ओटीपी, सीवीवी, एटीएम पिन जैसी जानकारियां किसी को भी ना दें.
- बैंक खाते, डेबिट-क्रेडिट कार्ड से जुड़ी कोई भी समस्या होने पर बैंक जाकर समस्या का समाधान करें.
- अज्ञात QR कोड या अज्ञात लिंक पर क्लिक ना करें
- कोई अज्ञात एप्लीकेशन डाउनलोड करने से पहले जांच परखकर फैसला लें.
- आधार और पैन से जुड़ी संवेदनशील जानकारियां साझा ना करें.