बांका (कटोरिया): जिले के कटोरिया थाना अंतर्गत कटोरिया-बांका मुख्य मार्ग पर आरपत्थर मोड़ के निकट एक अनियंत्रित इनोवा कार गड्ढे में पलट कर दुर्घटनाग्रस्त हो गयी. इस हादसे में कार सवार एसबीआई भागलपुर ब्रांच के मैनेजर अनिल कुमार और उनकी बहन मृदुला कुमारी घायल गए
बांका: कटोरिया में कार दुर्घटनाग्रस्त, SBI बैंक मैनेजर और उनकी बहन घायल - कटोरिया-बांका मुख्य मार्ग
कटोरिया-बांका मुख्य सड़क मार्ग पर कार दुर्घटना में एसबीआई भागलपुर के मैनेजर अनिल कुमार और उनकी बहन मृदुला कुमारी जख्मी हो गई. दोनों बोकारो से भागलपुर जा रहे थे.
कटोरिया में कार दुर्घटनाग्रस्त
रेफरल अस्पताल में हुआ इलाज
दोनों घायलों को ग्रामीणों के सहयोग से रेफरल अस्पताल कटोरिया लाया गया. जहां प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ. दीपक भगत ने घायलों का प्राथमिक उपचार किया. जख्मी मैनेजर अनिल कुमार ने बताया कि वो बोकारो से खुद कार चलाते हुए भागलपुर जा रहे थे. अचानक झपकी आ जाने के कारण अनियंत्रित होकर कार गड्ढे में जाकर पलट गयी. आसपास के ग्रामीणों के सहयोग से पलटी कार को सीधा करके दोनों भाई बहन को बाहर निकाला और उन्हें अस्पताल पहुंचाया.