बांका: जिले में शनिवार को बौंसी प्रखंड अंतर्गत रौताबरण गांव के भुरभुरी स्वास्थ्य उपकेंद्र से कालाजार(Black fever)के खिलाफ अभियान की शुरूआत हुई. इसके तहत छिड़काव कर्मियों ने गांव के सभी घरों में सिंथेटिक पैराथायराइड का छिड़काव किया. इसे लेकर छिड़काव करने वाले कर्मियों को पहले ही प्रशिक्षण दिया जा चुका है.
"कालाजार की समाप्ति को लेकर स्वास्थ्य विभाग सजग है. जिले का बहुत ही कम क्षेत्र कालाजार से प्रभावित हैं और उन जगहों पर भी छिड़काव कर्मी अभियान के तहत सिंथेटिक पैराथायराइड का छिड़काव कर रहे हैं. उम्मीद है कि जल्द ही जिला पूरी तरह से कालाजार से मुक्त हो जाएगा."- डॉ वीके यादव, जिला वेक्टर बोर्न डिजीज कंट्रोल पदाधिकारी
पढ़े:कैमूर: नगर परिषद का फॉगिंग मशीन खराब, कालाजार और मलेरिया को लेकर लोगों में दहशत
चार प्रखंड के 12 गांव हैं प्रभावित
जिला वेक्टर बोर्न डिजीज कंट्रोल पदाधिकारी डॉ वीके यादव ने बताया कि बांका जिला कालाजार मुक्त होने की ओर है. जिले के चार प्रखंड के 12 गांव ही अब कालाजार से प्रभावित हैं, जिसमें बौसी, धोरैया, बाराहाट और बांका सदर प्रखंड के गांव शामिल हैं, जहां अभियान के तहत छिड़काव कर्मी सिंथेटिक पैराथायराइड का छिड़काव करेंगे.