बांका: जिले के रजौन प्रखंड अंतर्गत चकसफिया बरौनी-परघड़ी सड़क मार्ग स्थित कतरिया राजघाट नदी पर करीब एक करोड़ की लागत से पुल बन रहा है. वहीं शुक्रवार को निर्माणाधीन पुल बनने से पहले ही ढलाई के क्रम में अचानक गिरकर ध्वस्त हो गया. वहीं गनीमत रही कि इस दौरान पुल पर काम कर रहे मजदूर बाल-बाल बच गए.
बांका: एक करोड़ की लागत से बन रहा पुल ढलाई से पहले ही ध्वस्त, बाल-बाल बचे मजदूर - निर्माणाधीन पुल
लॉकडाउन के शुरुआती दौर से ही पुल का निर्माण कार्य जारी है. गुरुवार को पुल के एक भाग के लाई का काम लगभग पूर्ण हो गया था. वहीं शाम को अचानक सेंट्रिग गिर जाने से पूरा ढलाई नीचे आ गिरा. इसके बाद स्थानीय लोगों ने निर्माणाधीन पुल गिरने से पुल की गुणवत्ता का आंकलन कर अपनी शिकायत दर्ज कराई.
जानकारी के मुताबिक लॉकडाउन के शुरुआती दौर से ही पुल का निर्माण कार्य जारी है. गुरुवार को पुल के एक भाग के ढ़लाई का काम लगभग पूर्ण हो गया था. वहीं शाम को अचानक सेंट्रिग गिर जाने से पूरा ढलाई नीचे आ गिरा. इसके बाद स्थानीय लोगों ने निर्माणाधीन पुल गिरने से पुल की गुणवत्ता का आंकलन कर अपना शिकायत दर्ज कराया.
ग्रामीणों ने पुल की गुणवत्ता पर उठाया सवाल
गौरतलब है कि इस पुल के निर्माण से धोरैया रजौन प्रखंड से कई पंचायतों की दूरी कम हो जाएगी. वहीं ढलाई के क्रम में ही पुल ध्वस्त हो जाने के कारण आस-पास गांव के लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी. स्थानीय लोगों ने कहा कि अभी ये पुल बनकर तैयार भी नहीं हुआ. और अभी ही ध्वस्त होने लगा. लोगों ने इसके आयु पर सवालिया निशान लगाते हुए प्रशासन को दोषारोपित किया. बता दें कि इस पुल के निर्माण के लिए एमवाईजीएसवाई द्वारा उच्च स्तरीय आरसीसी पुल का ठेका देवघर के सतीश पंडित को दिया गया है.