बिहार

bihar

ETV Bharat / state

बीएमपी के एएसआई की कोरोना से मौत, ऑक्सीजन लेवल कम होने पर किया गया था रेफर - BANKA LATEST NEWS

बेलहर में नक्सली अभियान को लेकर पदस्थापित बीएमपी-2 के एएसआई की कोरोना संक्रमण से मौत हो गई है. एसपी अरविंद कुमार गुप्ता ने बताया कि दो दिन पूर्व सांस लेने में तखलीफ हुई तो सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बेलहर में भर्ती कराया गया. शुक्रवार को उनका ऑक्सीजन लेवल कम होने लगा तो डॉक्टर ने मायागंज अस्पताल रेफर कर दिया. डीएम के अनुरोध पर मायागंज अस्पताल में बेड मिला. तब तक उनकी स्थिति काफी गंभीर हो चुकी थी. इलाज के दौरान ही मायागंज अस्पताल में उनकी मौत हो गई.

banka
बीएमपी दो के एएसआई की कोरोना संक्रमण से मौत

By

Published : Apr 17, 2021, 1:15 PM IST

बांका: जिले के बेलहर में नक्सली अभियान को लेकर पदस्थापित बीएमपी-2 के एएसआई की कोरोना संक्रमण के चलते मौत हो गई है. एएसआई ने भागलपुर के मायागंज अस्पताल में इलाज के दौरान अंतिम सांस ली. 50 वर्षीय मृत बीएमपी-2 एएसआई जियाउल खान थे. एएसआई के कोरोना से मौत की पुष्टि एसपी अरविंद कुमार ने की है. एएसआई की कोरोना संक्रमण की वजह से मौत के बाद पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया है.

ये भी पढ़ें...Bihar Corona Update: एक दिन में मिले कोरोना के रिकॉर्ड 6253 मरीज, रिकवरी रेट गिरकर 88.57 प्रतिशत पहुंचा


भागलपुर में इलाज के दौरान हुई मौत
एसपी अरविंद कुमार गुप्ता ने बताया कि बेलहर अस्पताल में कोरोना के लक्षण दिखने पर बीएमपी-2 के एएसआई जियाउल खान ने जांच कराई थी. जांच में उनका रिपोर्ट पॉजिटिव आया था. उसके बाद होम आइसोलेशन में थे. दो दिन पूर्व सांस लेने में तकलीफ हुई तो सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बेलहर में भर्ती कराया गया. शुक्रवार को उनका ऑक्सीजन लेवल कम होने लगा तो डॉक्टर ने मायागंज अस्पताल रेफर कर दिया. मायागंज अस्पताल में एएसआई जियाउल खान को बेड नहीं मिल पा रहा था. इसकी जानकारी डीएम सुहर्ष भगत को दी गई. डीएम के अनुरोध पर अस्पताल में बेड मिला. तब तक उनकी स्थिति काफी गंभीर हो चुकी थी. इलाज के दौरान ही मायागंज अस्पताल में शुक्रवार की रात उनकी मौत हो गई.

ये भी पढ़ें...बिहार में कोरोना के 33465 एक्टिव मरीज, वैक्सीनेशन में आई गिरावट, देखें रिपोर्ट

मूल रूप से कैमूर जिला के रहने वाले थे एएसआई
बेलहर में नक्सली अभियान को लेकर पदस्थापित बीएमपी-2 के एएसआई जियाउल खान मूल रुप से कैमूर जिला के रहने वाले थे. हालांकि, कई वर्षों से पूरा परिवार रांची में शिफ्ट कर गया था. उनकी मौत के बाद परिजनों को सूचना दे दी गई है.

एएसआई जियाउल खान के मौत से जिले के पुलिस महकमा में शोक की लहर दौड़ पड़ी. एएसपी अभियान अयोध्या सिंह, बेलहर एसडीपीओ प्रेम चंद्र सिंह, बांका एसडीपीओ दिनेश चंद्र श्रीवास्तव सहित अन्य अधिकारियों एवं पुलिस कर्मियों ने शोक संवेदना व्यक्त की है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details