बिहार

bihar

ETV Bharat / state

बांका: मानव श्रृंखला को सफल बनाने को लेकर निकाली गई बाइक रैली - human chain in banka

बीडीओ ने बताया कि जिले में 470 किमी लंबी मानव श्रृंखला बनाई जाएगी. जिसमें बांका प्रखंड में लगभग 70 किलोमीटर परिधि में मानव श्रृंखला बनाई जानी है. इसके जरिए हम एक बार फिर समाज को एकता का संदेश देंगे.

मानव श्रृंखला को सफल बनाने को लेकर निकाली गई बाइक रैली
मानव श्रृंखला को सफल बनाने को लेकर निकाली गई बाइक रैली

By

Published : Jan 10, 2020, 10:58 AM IST

बांका: आगामी 19 जनवरी को बनाए जाने वाले मानव श्रृंखला कार्यक्रम को सफल बनाने को लेकर जिले के बांका प्रखंड में एक बाइक रैली आयोजित की गई. इस रैली को बीडीओ विजय चंद्रा ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया. इसमें सैकड़ों की संख्या में लोगों ने भाग लिया.

मानव श्रृंखला में शामिल होने की अपील
रैली शहर के विभिन्न चौक-चौराहा होते हुए गुजरा. जिसमें प्रखंड कर्मियों ने लोगों से मानव श्रृंखला में शामिल होने की अपील की. बाइक रैली में बांका प्रखंड कार्यालय में कार्यरत कर्मी के अलावे सैकड़ों अन्य लोगों ने भाग लिया.

रैली में भाग लेते लोग

'यह जन-जन का कार्यक्रम'
मौके पर बीडीओ विजय चंद्रा ने बताया कि सरकार की ओर से चलाई जा रही जल जीवन हरियाली अभियान के तहत बनने वाली मानव श्रृंखला कार्यक्रम को सफल बनाने को लेकर ये रैली निकाली गई थी. यह जन-जन का कार्यक्रम है. उन्होंने बताया कि पर्यावरण को बचाना हम सबकी जिम्मेवारी है.

ईटीवी भारत की रिपोर्ट

मानव श्रृंखला से दिया जाएगा एकता का संदेश
बीडीओ ने बताया कि जिले में 470 किमी लंबी मानव श्रृंखला बनाई जाएगी. जिसमें बांका प्रखंड में लगभग 70 किलोमीटर परिधि में मानव श्रृंखला बनाई जानी है. इसके जरिए हम एक बार फिर समाज को एकता का संदेश देंगे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details