बिहार

bihar

ETV Bharat / state

बांका: कटोरिया के विकास ने लहराया परचम, BHU एंट्रेंस परीक्षा में बना ऑल इंडिया टॉपर - Indian Philosophy and Religion

बांका के कटोरिया निवासी विकास से राष्ट्रीय पटल पर जिले का नाम रोशन किया है. बीएचयू की एमए प्रवेश परीक्षा में उसने पहला स्थान हासिल किया है.

बांका
बांका

By

Published : Sep 28, 2020, 6:31 PM IST

बांका(कटोरिया): जिला के कटोरिया प्रखंड अंतर्गत राधानगर बाजार का होनहार और मेधावी छात्र बिकास आनंद ने सफलता का परचम लहराया है. कठिन मेहनत और लगन की बदौलत बिकास ने बीएचयू एंन्ट्रेंस परीक्षा 2020 में एमए के इंडियन फिलॉसफी ऑफ रिलिजन विषय में देश भर में प्रथम स्थान प्राप्त किया है. उसकी इस सफलता से घर वाले फूले नहीं समा रहे हैं.

राधानगर निवासी स्व. बलराम प्रसाद साह और नीलम देवी के पुत्र बिकास ने इसी वर्ष एमए फिलॉसफी से परास्नातक कम्प्लीट किया. लेकिन दर्शन के साथ-साथ धर्म में भी अभिरुचि रखने के कारण उसने बीएचयू एमए फिलॉसफी एंड रीलिजन के प्रवेश परीक्षा भी दी. जिसमें वह देशभर में अव्वल आया है.

इलाके में खुशी का माहौल
कटोरिया के लाल बिकास ने बताया कि हर क्षेत्र में और हर विषय में प्रश्नों की बदलती प्रकृति के बीच सफल होने का दो ही अचूक मंत्र है. कड़ी मेहनत और खुद पर अटूट विश्वास. बिकाश का मानना है कि आप कहीं भी हों और किसी भी परिवेश से हों, यदि विषय-वस्तु पर पकड़ हैं, तो आप आसानी से टॉप कर सकते हैं.

शुरू से रही पढ़ाई में रुचि
होनहार बिकास की प्रारंभिक शिक्षा कटोरिया हाईस्कूल से ही हुई. मैट्रिक परीक्षा में वह स्कूल टॉपर रहा. टीएनबी कॉलेज भागलपुर से उसने इंटरमीडिएट की परीक्षा पास की. जिसमें वह कॉलेज टॉपर रहा. बीए फिलॉसॉफी पटना यूनिवर्सिटी से किया. जहां इसने न केवल अपने विषय में राज्यपाल की ओर से गोल्ड मेडल हासिल किया. बल्कि पूरी मानवीय संकाय में भी टॉपर रहा. फिर बीएचयू में दर्शनशास्त्र से परास्नातक की. इसी दौरान उसने यूजीसी नेट की परीक्षा भी पास की.

आईएएस बनने का सपना
बिकास का कहना है कि सफलता की एक कड़ी अभी अधूरी है. यह कड़ी आइएएस कम्पीट करके ही पूरी होगी. बिकास ने सफलता का श्रेय अपने माता -पिता, भाई सोनू सुमन, छोटु कुमार, शिक्षिका किरण मैम, शिक्षक रमेंद्र सर, सुषमा दीदी, मनोज भैया, एस.सी. दूबे, मित्र मिथिलेश बर्णवाल, वैभव, नीरज, दीपक, अनुपम और अन्य को दिया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details