बांका:भागलपुर प्रक्षेत्र के डीआईजी सुजीत कुमार ने जिले के धोरैया थाने का निरीक्षण किया. डीआईजी ने मुख्यालय की ओर से निर्देशित बिंदुओं की जांच की. इस दौरान उन्होंने अभिलेखों के पंजीयन के लिए बेहतरीन संसाधन के लिए आवश्यक निर्देश दिए. मालखाना समेत थाने की अन्य गतिविधियों की भी विस्तार पूर्वक जानकारी ली.
भागलपुर DIG ने धोरैया थाने का किया निरीक्षण, कहा- धोरैया को मॉडल थाना बनाने की दिशा में करें काम - बांका समाचार
भागलपुर प्रक्षेत्र के डीआईजी सुजीत कुमार ने बांका के धोरैया थाने का निरीक्षण किया. इस दौरान उन्होंने धोरैया को मॉडल थाना बनाने की दिशा में काम करने को कहा. साथ ही थानाध्यक्ष को लंबित कांडों के निष्पादन में तेजी लाने का निर्देश दिया.
डीआईजी ने मौजूदा थानेदार को लंबित मामलों का शीघ्र निष्पादन करने का निर्देश देते हुए कहा फरार अपराधियों की गिरफ्तारी स्टेशन डायरी 24 घंटे अपडेट रखें. इस दौरान उनके साथ प्रशिक्षु आईपीएस भारत सोनी और बांका एसपी अरविंद कुमार गुप्ता मौजूद रहे.
'लंबित कांडों का त्वरित करें निष्पादन'
डीआईजी ने बताया कि निरीक्षण के दौरान थानाध्यक्ष महेश्वर प्रसाद राय को थाने में आगंतुकों के बैठने की समुचित व्यवस्था करने के निर्देश दिए. साथ ही अभिलेखों का गहन निरीक्षण कर लंबित पड़े कांडों के त्वरित निष्पादन करने को कहा है. उन्होंने बताया कि जहां भी कमी पाई गई, उसमें सुधार करने को कहा गया है. इस दौरान थानाध्यक्ष को थाना प्रबंधक का बोर्ड लगाने का निर्देश दिया गया. डीआईजी ने कम्प्यूटर कक्ष का भी जायजा लिया. निरीक्षण के दौरान थाने के तीन प्रशिक्षु एसआई अवकाश पर पाए गए. डीआईजी ने थाने के निरीक्षण पर संतोष जताया.
'धोरैया को मॉडल थाना बनाने की दिशा में करें काम'
डीआईजी ने धोरैया को मॉडल थाना बनाने की दिशा में सभी अधिकारियों को पहल करने को कहा है. डीआईजी ने बताया कि एक महीने बाद फिर से धोरैया थाने का निरीक्षण करने आएंगे. उन्होंने कहा कि थानास्तर पर विधि-व्यवस्था और अनुसंधान को अलग किए जाने की आवश्यकता है. थानेदार को खुद गश्ती करने को कहा. थाने में वाहन की स्थिति, बड़े वारदात और रोकथाम समेत कई बिंदुओं की जांच की. निरीक्षण के बाद डीआईजी को गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया.