बांका:जिले के फुल्लीडुमर प्रखंड क्षेत्र के धावावरण खेल मैदान में आयोजित डीसीएल क्रिकेट टूर्नामेंट का उद्घाटन बेलहर विधायक रामदेव यादव ने फीता काट कर किया. इस टूर्नामेंट का पहला मैच गुरुवार को तेलियाखार बनाम धावावरण के बीच खेला गया.
बांका: फुल्लीडुमर में क्रिकेट टूर्नामेंट का बेलहर विधायक ने किया उद्घाटन
जिले के फुल्लीडुमर प्रखंड क्षेत्र के धावावरण खेल मैदान में आयोजित डीसीएल क्रिकेट टूर्नामेंट का उद्घाटन बेलहर विधायक रामदेव यादव ने फीता काट कर किया.
तेलियाखार ने टॉस जीतकर पहले क्षेत्ररक्षण का फैसला लिया. पहले बल्लेबाजी करते हुए धावावरण की टीम 12 ओवर में 75 रन बना पायी. वहीं लक्ष्य का पीछा करने उतरी तेलियाखार की टीम ने आठ ओवर में तीन विकेट के नुकसान पर 76 रन बनाकर यह मैच जीत लिया. उद्घाटन के दौरान खिलाड़ियों और ग्रामीणों को संबोधित करते हुए विधायक ने कहा कि ग्रामीण क्षेत्रों में भी यदि खेल को प्रोत्साहन दिया जाए तो यहां के भी बच्चे नेशनल और इंटरनेशनल स्तर पर अपनी क्षमता दिखा सकते हैं.
बिहार के खिलाड़ी आईपीएल जैसे टूर्नामेंट में दिखा रहे जौहर
विधायक ने कहा कि बिहार को कई वर्षों तक क्रिकेट जगत से बाहर रखा गया. लेकिन अब रणजी, आईपीएल जैसे टूर्नामेंट में बिहार के खिलाड़ी भी अपना जौहर दिखा रहे हैं. उन्होंने कहा कि युवाओं को खेल संबंधी जितनी भी मदद हो सके उसके लिए वो कभी पीछे नहीं हटेंगे. उद्घाटन मैच में शानदार प्रदर्शन करने वाले तेलियाखार टीम के ललन कुमार को मैन ऑफ द मैच चुना गया. मैच के दौरान निर्णायक की भूमिका में सुनील कुमार तथा राजेश रंजन थे. मौके पर जिप सदस्य नरेश यादव, कमेटी के अध्यक्ष विवेकानंद कुमार, सचिव सद्दाम हुसैन, उपाध्यक्ष विनोद कुमार सुमन, राकेश यादव, कमल कुमार, सुनील कुमार, रालोसपा के जिलाध्यक्ष मंटू कुमार ,वार्ड सदस्य बद्री यादव, युवा प्रखंड अध्यक्ष कामेश्वर यादव ,अशोक यादव आदि सैकड़ों दर्शक मौजूद थे.