बांका:बिहार केबांका में पुलिसकर्मी और पुलिस अधिकारियों को सम्मानित किया गया (Honoured Police In banka) है. जिले में एसपी डॉ सत्यप्रकाश ने चांदन प्रखंड के अपराध गोष्ठी में शामिल होकर अपनी ड्यूटी को सही तरीके से निभाने के लिए पुलिसकर्मियों को सम्मानित किया है. इससे पहले एसपी डॉ सत्य प्रकाश को प्रखंड कार्यालय पहुंचने पर बीडीओ राकेश कुमार, सीओ प्रशांत शांडिल्य और प्रमुख रवीश कुमार ने बुके देकर सम्मानित किया है.
ये भी पढ़ें-बांका: ससुराल आए युवक को सांप ने काटा, झाड़-फूंक के चक्कर में गई जान
अधिकारियों को सम्मानित किया गया: एसपी डॉ सत्यप्रकाश को जिले के सदर प्रखंड कार्यालय से गार्ड ऑफ ऑनर से सम्मानित किया गया. जिसके बाद एसपी ने कुल 12 पदाधिकारियों और सिपाहियों को प्रशस्ति पत्र और अवार्ड देकर प्रोत्साहित किया है. एसपी ने सावन के पूजा में सुरक्षा व्यवस्था और मोहर्रम को शांतिपूर्वक संपन्न करवाने वाले पुलिसकर्मियों को प्रोत्साहित किया है. उसके बाद थानों में कांड के निष्पादन में तेजी दिखाने वाले, अपराधियों की गिरफ्तारी में तेजी दिखाने वाले और शराब तस्करों को पकड़ने वाले पुलिसकर्मियों को भी प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया है.
काम में तेजी नहीं लाने पर एसपी ने मांगा स्पष्टीकरण: एसपी ने कहा कि कुछ थानों में कांडों के निष्पादन मामले में कमी आई है. जिसके लिए थानों को चिन्हित कर सूची तैयार की जा रही है ताकि उन थानों से भी स्पष्टीकरण की मांग की जा सके. वहीं सावन माह खत्म हो जाने पर भी कांवरिया पथ पर पुलिस गस्त जारी रखे हुए है और आम लोगों से अपनी समस्या के निष्पादन के लिए टोल फ्री नंबर 112 डायल करने का भी अनुरोध किया है. जिससे पुलिस टीम उनकी समस्या को समाप्त करने के लिए पुलिस उनके पास पहुंच सकें.
सम्मानित होने वाले कर्मी और अधिकारियों की सूची: बांका एसपी डॉ सत्यप्रकाश ने कुल 12 पुलिस कर्मियों को सम्मानित किया है. उन सम्मान पाले वाले अधिकारियों में दिनेश चंद्र श्रीवास्तव एसडीपीओ मुख्यालय बांका, अर्जुन कुमार गुप्ता बांका, शंभू यादव बांका, मनोज कुमार थानाध्यक्ष रजौन, अजय शर्मा, राम कुमार ठाकुर, नीरज पासवान, अनूप कुमार, संजय कुमार, कपिल देव सिंह, शैलेंद्र कुमार सिंह, नसीम खान, सुनील कुमार, अनिल कुमार साव, मंटू कुमार, सुनील कुमार, दिनेश पासवान, मनीष कुमार, संजीव कुमार और अवधेश कुमार को सराहनीय काम करने के लिए एसपी ने प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया है.
ये भी पढ़ें-'मेरा भोला है भंडारी.. महादेवा तेरा डमरू डम डम', श्रावणी मेले में हंसराज रघुवंशी ने बांधा समां