बांका:बिहार के बांका जिले में शांतिपूर्ण तरीके से पंचायत चुनाव ( Panchayat Elections ) संपन्न कराने के लिए प्रशासनिक महकमा लगातार कार्रवाई कर रहा है. जिले में 10 चरणों में पंचायत चुनाव संपन्न कराया जाना है. जिसमें प्रथम और द्वितीय चरण का चुनाव संपन्न हो चुका है. प्रथम चरण में धोरैया और द्वितीय चरण में बांका में चुनाव संपन्न हो गया है. तीसरे चरण का चुनाव (Third Phase Election) 8 अक्टूबर को रजौन में होना है. इसको लेकर जिला निर्वाचन विभाग की नजर उपद्रवियों पर है.
यह भी पढ़ें -बिहार विधानसभा उपचुनाव: 2 सीटों पर आज से नामांकन, जानें यहां का समीकरण
दरअसल, जिले में पंचायत चुनाव में असामाजिक तत्व जैसे लोग चुनाव के दौरान व्यवस्था को प्रभावित कर सकते हैं, ऐसे लोगों को चिन्हित कर उन पर कार्रवाई की जा रही है. अब तक करीब 18 हजार 813 लोगों पर धारा 107 एवं 207 लोगों पर सीसीए के तहत कार्रवाई की गई है. साथ ही बांका पुलिस के द्वारा सीसीए के साथ-साथ धारा 107 की भी कार्रवाई की जा रही है.
एसपी अरविंद कुमार गुप्ता ने बताया कि पंचायत चुनाव के दो चरण धोरैया बांका में समाप्त हो चुका है. जबकि रजौन में 8 अक्टूबर को तीसरे चरण का पंचायत चुनाव होना है. पंचायत चुनाव के लिए अब तक जिले भर में 18 हजार 813 लोगों पर धारा 107 की कार्रवाई की गई है. जबकि 10 हजार 647 लोगों का बाउंड डाउन कराया गया है. वहीं 84 लोगों के विरुद्ध वारंट भी जारी किया गया है. उन्होंने ने बताया कि अब तक 207 लोगों पर सीसीए की कार्रवाई की गई है. पंचायत चुनाव के दौरान संदिग्ध लोगों पर पैनी नजर रखी जा रही है.
एसपी ने बताया कि पंचायत चुनाव के दौरान अपराधियों के साथ-साथ वारंटियों की गिरफ्तारी के लिए भी अभियान चलाया जा रहा है. अब तक एक हजार से अधिक वारंटी को गिरफ्तार किया जा चुका है. जिन लोगों पर 107 की कार्रवाई की गई है. उन पर भी नजर रखी जा रही है. ये लोग यदि नियमों का पालन नहीं करते हैं तो उनके विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज की जा रही है.
एसपी अरविंद ने बताया कि धोरैया प्रखंड के धनकुंड थाना क्षेत्र अंतर्गत एक प्रत्याशी द्वारा जीत के बाद जुलूस निकाला गया. जिसमें आचार संहिता का उल्लंघन पाया गया. उसके बाद संबंधित प्रत्याशी के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कर आगे की कार्रवाई की गई. गौरतलब है कि राज्य निर्वाचन आयोग के गाइडलाइंस के अनुसार, जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह जिलाधिकारी ने इसको लेकर निर्देश दिया है. जिसके बाद से ऐसे चिन्हित लोगों के खिलाफ कार्रवाई शुरू हुई है.
बता दें कि बांका में शुक्रवार ( 8 अक्टूबर ) को पंचायत चुनाव के तीसरे चरण का रजौन में मतदान होना है. जिला अधिकारी ने कहा कि भयमुक्त और निष्पक्ष चुनाव करवाने को लेकर सभी मतदान केंद्रों पर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं. साथ ही उन्होंने मतदाताओं से अपील करते हुए कहा कि पंचायत चुनाव में मतदाता अपने शत-प्रतिशत मत का प्रयोग करें. किसी भी प्रकार की गड़बड़ी होने पर तुरंत पुलिस को सूचना दें.
नोट: प्रदेश के किसी भी व्यक्ति को अभ्यर्थियों के बारे में पूरी जानकारी प्राप्त करनी हो तोsec.bihar.gov.inऔर शिकायत या सुझाव के लिए राज्य निर्वाचन आयोग के टोल फ्री नंबर 18003 457 243 पर संपर्क किया जा सकता है.
यह भी पढ़ें -कैमूर के बूथ संख्या 147 पर कराया गया दोबारा मतदान, वोटिंग के तुरंत बाद काउंटिंग