बिहार

bihar

ETV Bharat / state

बांकाः चांदन नदी पर बने पुल के 6 पीलर धंसे, परिचालन ठप - बांका की खबर

चांदन नदी पर बना पुल क्षतिग्रस्त हो गया. जिससे पुल पर वाहनों पर परिचालन पूरी तरह ठप है. लिहाजा बांका जिले का कई दूसरे जिलों से संपर्क टूट गया.

बांका
बांका

By

Published : May 4, 2020, 12:15 PM IST

बांकाःजिला मुख्यालय के पास चांदन नदी पर बने पुल का पीलर धंस जाने से पुल पर वाहनों का परिचालन बंद कर दिया गया है. जिससे पूर्वी बांका का जिला मुख्यालय से संपर्क टूट गया. बहुत जरूरी होने पर लोग नदी में उतरकर पार करने को मजबूर हैं.

भारी वाहनों के परिचालन पर थी रोक
छह महीने पहले ही पीलर में दरार आ गया था. जिसके बाद से पुल पर भारी वाहनों के परिचालन पर रोक थी. बावजूद इसके पुलिस की मिलीभगत से गाड़ियां आती-जाती थीं. इसके अलावा नदी से बालू का उठाव भी जारी रहा. जिसकी वजह से शनिवार को छह पीलर धंस गए.

पानी में उतरकर आ-जा रहे हैं लोग

1997 में हुआ था पुल का निर्माण
बता दें कि फिलहाल बांका का भागलपुर, खगड़िया, पूर्णिया के साथ-साथ झारखंड के गोड्डा और दुमका से भी संपर्क पूरी तरह से कट गया है. 1995 में आई विनाशकारी बाढ़ ने अंग्रेज शासनकाल के पुल को ध्वस्त कर दी थी. जिसके बाद 1997 में उस पुल का निर्माण कराया गया था.

ABOUT THE AUTHOR

...view details