बांकाःबिहार में विकास को सड़क से जोड़कर देखा जाता रहा है. अक्सर मंचों पर सीएम नीतीश कुमार सड़क को अपने शासन की सबसे बड़ी कामयाबी बताते रहे हैं. लेकिन जिले के भलुआ दमनी गांव की सड़के कुछ और ही बयां कर रही हैं. मुख्यमंत्री ग्राम संपर्क योजना के तहत हसिया मोड़ से भलुआ दमगी गांव तक करीब डेढ़ किलोमीटर सड़क बनाई गई है. ग्रामीण कार्य विभाग की ओर से लगभग तीन लाख की लागत से बनाई गई यह सड़क एक साल के अंदर ही उखड़ने लगी है. सड़क पुरी तरह से गढ्ढे में तबदील हो गई है.
जर्जर सड़क से ग्रामीण परेशान
इस सड़क से आधा दर्जन से अधिक गांव लाभान्वित होते है. मगर सड़क की जर्जर हालत से स्थानीय ग्रामीणों को आवागमन करने में काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. स्थानीय लोगों का कहना है कि सड़क पर हर समय वाहनों का आना-जाना लगा रहता है. ऐसे में सड़कों में हुए गढ्ढों से हादसे का डर बना रहता है. वहीं सथानीय महिला गंगिया देवी ने बताया कि बारिश के दिनों में गढ्ढों में पानी भर जाता है. इससे सड़क पर चलने वाले वाहन गढ्ढे में फस जाते है. सड़क का पूरा पानी हम लोगों के घर तक फैल जाता है. इससे हमलोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता है.