बिहार

bihar

ETV Bharat / state

सड़क बनने के 4 दिन बाद ही खुली विकास की पोल, प्रशासन पर उठे सवाल - प्रशासन पर उठे सवाल

सड़क की जर्जर हालत से स्थानीय ग्रामीणों को आवागमन करने में काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. स्थानीय लोगों का कहना है कि सड़क पर हर समय वाहनों का आना-जाना लगा रहता है. ऐसे में सड़कों में हुए गढ्ढों से हादसे का डर बना रहता है.

सड़क की खस्ता हालत

By

Published : Nov 14, 2019, 12:50 PM IST

बांकाःबिहार में विकास को सड़क से जोड़कर देखा जाता रहा है. अक्सर मंचों पर सीएम नीतीश कुमार सड़क को अपने शासन की सबसे बड़ी कामयाबी बताते रहे हैं. लेकिन जिले के भलुआ दमनी गांव की सड़के कुछ और ही बयां कर रही हैं. मुख्यमंत्री ग्राम संपर्क योजना के तहत हसिया मोड़ से भलुआ दमगी गांव तक करीब डेढ़ किलोमीटर सड़क बनाई गई है. ग्रामीण कार्य विभाग की ओर से लगभग तीन लाख की लागत से बनाई गई यह सड़क एक साल के अंदर ही उखड़ने लगी है. सड़क पुरी तरह से गढ्ढे में तबदील हो गई है.

जर्जर सड़क से ग्रामीण परेशान

इस सड़क से आधा दर्जन से अधिक गांव लाभान्वित होते है. मगर सड़क की जर्जर हालत से स्थानीय ग्रामीणों को आवागमन करने में काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. स्थानीय लोगों का कहना है कि सड़क पर हर समय वाहनों का आना-जाना लगा रहता है. ऐसे में सड़कों में हुए गढ्ढों से हादसे का डर बना रहता है. वहीं सथानीय महिला गंगिया देवी ने बताया कि बारिश के दिनों में गढ्ढों में पानी भर जाता है. इससे सड़क पर चलने वाले वाहन गढ्ढे में फस जाते है. सड़क का पूरा पानी हम लोगों के घर तक फैल जाता है. इससे हमलोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता है.

ये भी पढे- कैबिनेट बैठक में 7 एजेंडों पर लगी मुहर, जानिए क्या-क्या लिए गए निर्णय

सड़क गढ्ढे में तब्दील
भलुवा दमगी में सड़क किनारे लगे बोर्ड पर कार्य आरंभ की तिथि12 नवंबर 2018 है. जबकि समाप्ति की तिथि 11 नवंबर 2019 है. बोर्ड के अनुसार पक्की सड़क निर्माण का कार्य पूरा हो चुका है और संवेदक राम बदन सिंह की ओर से 5 वर्ष के लिए कार्य गारंटी का अनुरक्षण का बोर्ड भी लगा दिया गया है. लेकिन सड़क निर्माण कार्य को देखने से पता चलता है कि संवेदक और अधिकारी की मिलीभगत से कार्य में भारी अनिमियता बरती गई है. सड़क पर मौजूद दर्जनों गढ्ढे राम बदन सिंह के 5 वर्ष कार्य गारंटी को आइना दिखा रहा है.

देखें पूरी रिपोर्ट

'साल के अंत तक मरम्मत कार्य पूरा'

ग्रामीण कार्य विभाग के कार्यपालक अभियंता चंद्रहास कुमार ने कहा कि ग्रामीण क्षेत्रों में जर्जर हुए सड़कों का डीपीआर तैयार कर लिया गया है. जल्द ही निर्माण कार्य प्रारंभ किया जाएगा. वहीं, लगभग तीन लाख की लागत से बने सड़क पर कार्यपालक अभियंता ने कहा कि सड़क की मरम्मती कार्य प्रारंभ करने के लिए संवेदक को निर्देश दे दिया गया है. साल के अंत तक सभी सड़कों का मरम्मत कार्य पूरा कर लिया जाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details