बांकाःबिहार के बांका जिले में ढाकामोड़ मुख्य मार्ग पर तेलिया के समीप पिकअप और बाइक की आमने-सामने की टक्कर हो गई. टक्कर के दौरान बाइक सवार बभनगामा पैक्स अध्यक्ष अजय कुमार साह गंभीर रूप से घायल (Babhangama PACS President Died In Road Accident) हो गये. घायल अवस्था में उन्हें इलाज के लिए स्थानीय पीएचसी में भर्ती कराया गया, जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया.
ये भी पढ़ें- Banka News: जदयू विधायक मनोज यादव समेत 4 लोग सड़क हादसे में घायल, पटना में भर्ती
घटना की सूचना मिलने पर पुलिस पीएचसी पहुंची और शव को पोस्टमार्टम के लिए बांका सदर अस्पताल भेजा दिया है. वहीं मामले में परिवार वालों की ओर से अज्ञात वाहन चालकों के खिलाफ मामला दर्ज कराया गया है. पुलिस हादसे में शामिल वाहन और उसके चालक की तालाश कर रही है. परिजनों के बताया कि जरूरी काम से अजय कुमार साह बांका गये थे. मंगलवार देर रात बाइक से बभनगांवा लौट रहे थे. इसी दौरान ढाकामोड़ मुख्य मार्ग पर तेलिया के समीप पिकअप गाड़ी से बाइक को टक्कर मार दी.