बिहार

bihar

ETV Bharat / state

सादगीपूर्ण तरीके से मनाई गई अंबेडकर जयंती, कोरोना गाइडलाइन का रखा गया ख्याल - बाबा साहेब की जयंती 2021

बाबा साहब की जयंती के मौके पर भाजपा जिलाध्यक्ष ने उनकी जीवनी पर प्रकाश डालते हुए उनके पद चिन्हों पर चलने का संकल्प लिया. कोरोना महामारी के मद्देनजर सभी ने समाजिक दूरी बनाकर बारी-बारी से बाबा साहब की प्रतिमा पर पुष्प अर्पित किया.

बांका
बांका

By

Published : Apr 14, 2021, 4:29 PM IST

बांका:बाबा साहब डॉ. भीम राव अम्बेडकरकी जयंती के मौके पर जिले भर में लोग श्रद्धा सुमन अर्पित कर रहे हैं. जिले में भी इस मौके पर उन्हें श्रद्धांजलि दी गई. बांका के कचहरी चौक स्थित बाबा भीम राव अम्बेडकर की प्रतिमा पर एसडीएम सहित अन्य अधिकारियों ने पुष्पमाला अर्पित कर उन्हे याद किया. कई सामाजिक संगठनों के साथ-साथ विभिन्न राजनीतिक दल के कार्यकर्ताओं ने भी उन्हे नमन किया.

ये भी पढ़ें-राज्यपाल और CM ने बाबा साहब की जयंती पर किया नमन

एसडीएम ने भी जीवनी पर डाला प्रकाश
बाबा साहब भीमराव अम्बेडकर की प्रतिमा पर श्रद्धा सुमन अर्पित करने के बाद एसडीएम मनोज कुमार चौधरी ने बाबा साहेब की जीवनी पर प्रकाश डाला. उन्होंने बबा साहेब के पद चिन्हों पर चलने का उपस्थित लोगों से आह्वान किया. एसडीएम ने कहा कि कोरोना महामारी के मद्देनजर सभी ने समाजिक दूरी बनाकर बारी-बारी से अंबेडकर जी के प्रतिमा पर पुष्प माला अर्पित किया. अंबेडकर जयंती को लेकर अन्य स्थानों पर उन्हें श्रद्धांजलि दी गई.

अंबेडकर जयंती

भारतीय संविधान के जनक थे बाबा साहब
वहीं, भाजपा जिलाध्यक्ष विकास सिंह ने कहा कि उनका जन्म 14 अप्रैल 1891 को मध्य प्रदेश के महू में हुआ था. उन्हें भारतीय संविधान का जनक कहा जाता है. बाबा साहब भीमराव अंम्बेडकर की वजह से ही दुनिया का सबसे बड़ा लिखित संविधान देश को मिला. जिसके चलते देश का लोकतंत्र जीवंत है. आजादी के बाद वह देश के पहले कानून एवं न्याय मंत्री बने थे. बाबा साहब ने समाज सुधार के लिए भी कई काम किया था.

ABOUT THE AUTHOR

...view details