बांका (चांदन):जिले के चांदन प्रखंड मुख्यालय स्थित चिकित्सालय में आशा कार्यकर्ताओं ने शुक्रवार को 4 सूत्री मांगों को लेकर प्रदर्शन किया. इस दौरान जुलूस भी निकाला गया और जमकर नारेबाजी की गई. प्रखंड के सभी स्वास्थ्य केंद्रों के आशा कार्यकर्ता इसमें शामिल हुई. आशा कार्यकर्ताओं की प्रखंड अध्यक्ष रेखा देवी ने चिकित्सा प्रभारी को मांग पत्र सौंपा.
बांकाः आशा कार्यकर्ताओं ने चार सूत्री मांगों को लेकर किया प्रदर्शन - chandan block banka
चांदन प्रखंड की आशा कार्यकर्ताओं प्रखंड अस्पताल पर 4 सूत्री मांगों को लेकर प्रदर्शन किया. प्रखंड अध्यक्ष ने चिकित्सा प्रभारी को मांग पत्र सौंपा.
प्रशासन नहीं ले रहा सुध- प्रदर्शनकारी
प्रदर्शनकारियों ने कहा कि पत्र में आशा कार्यकर्ता की सूची बना कर बजट के साथ जिला को भेजने, 2018 से लंबित सभी प्रकार के बकाया का भुगतान करने, आशा को चयन पत्र निर्गत करने और मानदेय भुगतान में कमीशन खोरी को बंद कराने की मांग शामिल है. उन्होंने बताया कि लंबे समय से यह मांग की जा रही है. लेकिन प्रशासन की ओर से कोई सुध नहीं लिया जा रहा है.
'...नहीं तो होगा उग्र आंदोलन'
आशा कार्यकर्ताओं ने कहा कि यदि अब भी उनकी मांगें नहीं मानी गई तो उग्र आदोलन किया जाएगा. प्रदर्शनकारियों में मुख्य रूप से मधुलिका देवी, प्रभावती देवी, सुनीता, यशोदा, हेमंती, कौशल्या, मीना और सविता सहित सभी आशा कार्यकर्ता शामिल थीं.