बिहार

bihar

ETV Bharat / state

बांका: युवक की मौत के बाद आक्रोशित हुए लोग, मुआवजे की मांग को लेकर सड़क की जाम - Angry people blocked the road

मंगलवार को सड़क हादसे में युवक गंभीर रूप से घायल हो गया था. इलाज के दौरान युवक ने दम तोड़ दिया. इसके बाद आक्रोशित लोगों ने सड़क जाम कर मुआवजे की मांग की है.

बिहार
बिहार

By

Published : Mar 11, 2020, 1:33 PM IST

Updated : Mar 11, 2020, 1:39 PM IST

बांका: सड़क हादसे में युवक की मौत के बाद जिले के अमरपुर मुख्य मार्ग को आक्रोशित लोगों ने जाम कर दिया. मंगलवार को नीरज कुमार सड़क दुर्घटना में गंभीर रूप से घायल हो गया था. इलाज के दौरान भागलपुर में युवक की मौत हो गई. दोषियों के विरुद्ध कार्रवाई करने और उचित मुआवजे की मांग को लेकर लोगों ने नोनिहारी के समीप सड़क जाम कर दिया.

टाउन थाना क्षेत्र के पुलिस लाइन के समीप हाइवा ने बाइक सवार नीरज कुमार को रौंद दिया था. इस हादसे के बाद नीरज कुमार गंभीर रूप से घायल हो गया था, जिसे इलाक के लिए भागलपुर भेजा गया. बुधवार की सुबह नीरज ने दम तोड़ दिया. इसके बाद आक्रोशित लोगों ने बांका-अमरपुर मुख्य मार्ग को जाम कर दिया. लोगों ने शव को सड़क पर रख मुआवजे की मांग करनी शुरू कर दी. जाम की सूचना मिलते ही टाउन थानाध्यक्ष राजेश कुमार झा अपने दल बल के साथ स्थल पर पहुंचकर लोगों को शांत कराने में जुट गए.

सड़क जाम कर मुआवजे की मांग

मुआवजे की मांग
मृतक के चाचा रविंद्र साह ने जिला प्रशासन से दोषियों के विरुद्ध कार्रवाई करने और उचित मुआवजा दिलाने की मांग की. टाउन थानाध्यक्ष राजेश कुमार झा ने बताया कि परिजनों से प्राप्त आवेदन के आधार पर मामले की जांच की जा रही है. दोषियों के विरुद्ध उचित कार्रवाई की जाएगी. नीरज की मां का रो-रोकर बुरा हाल है.

Last Updated : Mar 11, 2020, 1:39 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details