बांका:कटोरिया प्रखंड मुख्यालय स्थित बाल विकास परियोजना कार्यालय के बाहर सोमवार को आंगनबाड़ी सेविका और सहायिकाओं ने विरोध-प्रदर्शन किया. ओटीपी तकनीक प्रणाली का बहिष्कार करते हुए सेविकाओं ने जमकर हंगामा किया.
सेविका ने की नारेबाजी
प्रशिक्षण शिविर का बहिष्कार कर कार्यालय के सामने आंगनबाड़ी सेविका और सहायिका ने जमकर नारेबाजी भी की. प्रदर्शनकारी आंगनबाड़ी सेविका का कहना है कि टीएचआर वितरण में ओटीपी टोकन प्रणाली सिस्टम से काम करना और सुविधाजनक है.