बिहार

bihar

ETV Bharat / state

बांका: आंगनबाड़ी सेविकाओं ने OTP सिस्टम के खिलाफ किया प्रदर्शन, विभाग को सौंपा ज्ञापन - बांका में आंगनबाड़ी सेविका का प्रदर्शन

बांका में आंगनबाड़ी सेविकाओं ने ओटीपी सिस्टम के खिलाफ प्रदर्शन किया. इस दौरान उन्होंने सामूहिक हस्ताक्षर युक्त एक ज्ञापन भी विभाग को सौंपा.

Anganwadi workers protest
Anganwadi workers protest

By

Published : Nov 30, 2020, 5:26 PM IST

बांका:कटोरिया प्रखंड मुख्यालय स्थित बाल विकास परियोजना कार्यालय के बाहर सोमवार को आंगनबाड़ी सेविका और सहायिकाओं ने विरोध-प्रदर्शन किया. ओटीपी तकनीक प्रणाली का बहिष्कार करते हुए सेविकाओं ने जमकर हंगामा किया.

सेविका ने की नारेबाजी
प्रशिक्षण शिविर का बहिष्कार कर कार्यालय के सामने आंगनबाड़ी सेविका और सहायिका ने जमकर नारेबाजी भी की. प्रदर्शनकारी आंगनबाड़ी सेविका का कहना है कि टीएचआर वितरण में ओटीपी टोकन प्रणाली सिस्टम से काम करना और सुविधाजनक है.

देखें पूरी रिपोर्ट

कई तरह की समस्याएं
कई प्रकार की तकनीकी वैधानिक समस्याएं उत्पन्न होंगी. जैसे ओटीपी नहीं आना, आधार नंबर गलत बताना, लाभुक के पास मोबाइल नहीं रहना और मोबाइल का रिचार्ज नहीं रहना जैसी कई समस्याएं शामिल हैं.

विभाग को सौंपा ज्ञापन
टोकन प्रणाली की ओर से टेक होम राशन का वितरण लाभुकों के बीच संभव ही नहीं है. ओटीपी की बजाय डीबीटी सिस्टम से ही काम करवाने की मांग सेविकाओं ने की. प्रदर्शनकारी सेविकाओं ने सामूहिक हस्ताक्षर युक्त एक ज्ञापन भी विभाग को सौंपा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details