बिहार

bihar

ETV Bharat / state

बांका: अज्ञात महिला का शव हुआ बरामद, पुलिस छानबीन में जुटी - अज्ञात महिला का शव हुआ बरामद

बाराहाट रेलवे स्टेशन के समीप पानी से भरे गड्ढे में अज्ञात महिला का शव बरामद हुआ है. पुलिस मामले की छानबीन कर रही है.

banka
अज्ञात महिला का शव हुआ बरामद

By

Published : May 23, 2021, 10:27 PM IST

बांका:जिल के बाराहाट थाना क्षेत्र के समीप पानी से भरे गड्ढे में 45 वर्षीय महिला के शव मिलने से क्षेत्र में सनसनी फैल गई है. देखते ही देखते यह खबर आग की तरह पूरे क्षेत्र में फैल गई.

ये भी पढ़ें...मुजफ्फरपुर: युवक का सिर कटा शव बरामद, पुलिस के लिए ब्लाइंड मर्डर केस को सुलझाना चुनौती

ये भी पढ़ें...कटिहारः ससुराल में फंदे से लटकता मिला युवक का शव, जांच में जुटी पुलिस

पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया शव
मामले की जानकारी मिलने पर बाराहाट थानाध्यक्ष एसडी प्रभाकर पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे और स्थिति का मुआयना किया. इसके बाद स्थानीय चौकीदारों से भी महिला की शिनाख्त का प्रयास किया गया लेकिन सफलता नहीं मिली. हालांकि पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर उस का पंचनामा तैयार किया और पोस्टमार्टम के लिए बांका भेज दिया गया.

'बाराहाट रेलवे स्टेशन के समीप पानी भरे गड्ढे में एक महिला के शव होने की सूचना पर पहुंच कर शव को पानी भरे गड्ढे से बाहर निकाला गया. स्थानीय लोगों के मुताबिक महिला अर्ध विक्षिप्त थी. हालांकि उसकी पहचान नहीं हो पाई है. महिला की पहचान का प्रयास किया जा रहा है. फिलहाल शव को पोस्टमार्टम के लिए बांका सदर अस्पताल भेजा गया है और शिनाख्त की लगातार कोशिश की जा रही है'.- एसडी प्रभाकर,थानाध्यक्ष

ABOUT THE AUTHOR

...view details